लायंस क्लब दिल्ली वेज ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर चॉकलेट रूम का आयोजन किया
शब्दवाणी समाचार, रविवार 11 दिसम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। लायन डॉ. गौरव गुप्ता ने बताया कि सदस्यों और राजनयिकों के लिए यह एक मस्ती भरी शाम थी। कार्यक्रम में सदस्यों ने पति-पत्नी के साथ भाग लिया। अध्यक्ष लायन डॉ पवन कंसल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। पापुआ न्यू गिनी के राजदूत, जापान, श्रीलंका, फिजी और अजरबैजान के राजनयिकों ने भी इस अवसर की शोभा बढ़ाई। राजदूत ने अपने संबोधन में अधिकारों और कर्तव्यों को हमेशा साथ-साथ बताया। इस दिन हमें यह महसूस करना चाहिए कि कर्तव्यों के बिना अधिकारों का कोई महत्व नहीं है। सदस्यों ने डांस म्यूजिक और डिनर का लुत्फ उठाया। लायंस क्लब दिल्ली वेज सक्रिय है और दिल्ली/एनसीआर में सबसे लोकप्रिय एनजीओ में से एक है। यह समाज के लिए नियमित रूप से धर्मार्थ और सामाजिक विज्ञान कर रहा है। लायन डॉ गौरव गुप्ता ने बताया कि हमने छात्रों को बिजली प्रदान करने के लिए गाँव के स्कूल में एक सोलर प्लांट उपहार में देने का फैसला किया। उसी की कुल लागत लगभग 8 लाख है। हमारे गतिशील और समर्पित अध्यक्ष लायन डॉ पवन कंसल ने फिर से परियोजना लागत का पचास प्रतिशत योगदान देने पर सहमति व्यक्त की है। हम सभी सदस्यों और दोस्तों से नेक काम का समर्थन करने की अपील करते हैं।
Comments