नोएडा दवा बैंक में किया दांतों का इलाज
शब्दवाणी समाचार, रविवार 4 नवम्बर 2022, (ऐ के लाल) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर। नोएडा लोक मंच द्वारा संचालित बारात घर सेक्टर 12 ,नोएडा स्थित नोएडा दवा बैंक में आज दिनांक TV 3/12/ 22 को चिकित्सा एवं परामर्श केंद्र कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में दवा बैंक में नियमित कार्यरत फिजिशियन होम्योपैथ आयुर्वेद आयुर्वेदाचार्य प्रथा एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ उपस्थित थे साथ ही एटीएस डेंटल कॉलेज , ग्रेटर नोएडा के डा विक्रम, डा अमित, डा फहरीन, डा डिम्पल तथा सहायकों की टीम दांतो की जांच व चिकित्सा के लिए उपस्थित रहे। कैंप में दांतो की फिलिंग कीड़े लगने का उपचार आदि की चिकित्सा की गई।मरीजों को दवा बैंक से निशुल्क दवा दी गई कैंप में लगभग 200 मरीजों ने अपनी जांच करवाई तथा दवाइयां प्राप्त की। इस कैंप में जिन लोगों की जांच की गई तथा चिकित्सा के लिए परामर्श किया गया उनकी अन्य जांच व चिकित्सा आई टी एस डेंटल कॉलेज में निशुल्क की जाएगी। कैंप में लोक मंच के महासचिव श्री महेश सक्सेना श्रीमती बंसल विभा बंसल, श्रीमती इंदिरा चौधरी, मुकुल बाजपेई, आर एन श्रीवास्तव, डॉ राजेंद्र प्रसाद, डा अनूप गुप्ता, डा वर्षा दीक्षित, डॉ एनसी सरकार, श्री एस के जैन, मनीषा, गिरीश चंद्र शुक्ला एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ एस पी ढाका आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments