एविडेस्टल टेक्नॉलॉजीज़ ने मी-ग्रो लॉन्च किया

 

◆ यह सेल्फ-ग्रोथ बढ़ाने में व्यवसायों की मदद करने के लिए एक टेक प्लेटफॉर्म है

◆ 5 मेट्रो शहरों में पायलट के साथ 3450 से ज्यादा साईनअप दर्ज किए, 6 से 8 महीनों में 20 और शहरों में विस्तार की योजना

◆ अपने पेड सब्सक्रिप्शन मॉड्यूल के लॉन्च के बाद विभिन्न केंद्रों में अपने सब्सक्राईबर मॉड्यूल में 30 प्रतिशत की माह-दर-माह वृद्धि दर्ज की

शब्दवाणी समाचार, रविवार 4 नवम्बर  2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। शोध के क्षेत्र में विश्व की दिग्गज कंपनी, मार्केलिटिक्स की टेक आर्म, एविडेस्टल टेक्नॉलॉजीज़ ने बाजार के अध्ययन के लिए अपने सास-आधारित (सॉफ्टवेयर एज़ ए सर्विस) उत्पाद - मी-ग्रो के लॉन्च की औपचारिक घोषणा की। मी-ग्रो का उद्देश्य व्यवसायों को निरंतर और कस्टमाईज़्ड कंज़्यूमर फीडबैक प्रदान कर लगातार वृद्धि करने में मदद करना है। पाँच शहरों - दिल्ली/एनसीआर, बैंगलुरू, चेन्नई, मुंबई और कोलकाता में मी-ग्रो के पायलट लॉन्च में 20 से ज्यादा औद्योगिक क्षेत्रों के 3450 से ज्यादा व्यवसायों ने साईनअप किया। इसके साथ ही कंपनी ने घोषणा करके यह भी बताया कि इसके पेड सब्सक्रिप्शन मॉड्यूल के लॉन्च के बाद इसके केंद्रों में सब्सक्राईबर्स की संख्या में 30 प्रतिशत माह-दर-माह वृद्धि हुई है। वृद्धि की योजना को ध्यान में रखते हुए, कंपनी ने जनवरी, 2023 के लिए योजनाबद्ध अपने फ्रैंचाईज़ी मॉडल (पूरे देश में मुख्यालयों और शाखाओं के साथ व्यवसायों) के लॉन्च के बाद मौजूदा ट्रेंड में वृद्धि और माह-दर-माह वृद्धि का अनुमान भी लगाया है। इसके बाद मुख्यालय एक ही मुख्य केंद्र से ग्राहक अनुभव की संपूर्ण प्रक्रिया की निगरानी कर सकेंगे। ग्राहकों पर केंद्रित सभी उद्योगों को शामिल करते हुए मी-ग्रो का यकीन है कि इससे व्यवसायों द्वारा फीडबैक की प्रक्रिया और इसका विश्लेषण करने के तरीके में एक बड़ा परिवर्तन आ जाएगा।

अत्याधुनिक आर्टिफिशियल टेक्नॉलॉजी की मदद से मी-ग्रो संगठित और असंगठित क्षेत्र में व्यवसायों को उत्पाद में कम लागत में कम से कम एवं बिना मानव श्रम के बाजार का अध्ययन करने की शक्ति प्रदान करेगा। इससे व्यवसायों के संचालन में विस्तार होगा और सभी आकारों एवं भौगोलिक फुटप्रिंट्स में उनकी वृद्धि को गति मिलेगी। समृद्ध विशेषताओं और यूज़र-फ्रेंडली प्लेटफॉर्म के साथ विभिन्न सेक्टर के व्यवसायों को उपभोक्ताओं एवं प्रतिस्पर्धियों की गहरी समझ प्राप्त हो सकेगी। संक्षेप में, मी-ग्रो संगठनों को स्थिर एवं कस्टमाईज़्ड फीडबैक एवं ऑनलाईन समुदायों, रणनीति के सुझावों, और व्यवसायिक पूर्वानुमानों द्वारा ग्राहक अनुभव सुधारने में मदद कर सकता है, और उन्हें बदलते व्यवसायिक परिवेश में ढालकर तेजी से वृद्धि की ओर ले जा सकता है।

श्री जसल शाह, एमडी एवं सीईओ, एविडेस्टल टेक्नॉलॉजीज़ ने कहा, ‘‘हमने सालों की गहन शोध के बाद मी-ग्रो का विकास किया। यह व्यवसायों को इनसाईट, आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस और वृद्धि करने की शक्ति प्रदान करता है। मी-ग्रो हमारे चार अन्य उत्पादों का एक सरल इंटीग्रेशन है, जो व्यवसायों को मौसम के अनुरूप आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस पर आधारित पूर्वानुमान, रणनीति के सुझाव व अनुमान, ऑनलाईन समुदाय, आदि सेवाएं प्रस्तुत करने की योजना के साथ उपभोक्ता फीडबैक की संपूर्ण व कस्टमाईज़्ड प्रक्रिया प्रदान करता है। इसके अलावा, हम फ्रैंचाईज़ी व्यवसायों में उतरने के लिए एक समर्पित कॉर्पोरेट सेल्स यूनिट के साथ 6 से 8 महीनों में 20 और भारतीय शहरों में फील्ड टीमें स्थापित करने की योजना भी बना रहे हैं। इस उत्पाद के बारे में आनंद पी (एंडी), डायरेक्टर एवं को-फाउंडर, एविडेस्टल टेक्नॉलॉजीज़ ने कहा, ‘‘मी-ग्रो अपने अत्यधिक किफायती मूल्य और अद्वितीय प्रस्तुतियों के कारण अनेक व्यवसायों को फीडबैक एवं इनसाईट की शक्ति प्रदान करने के मामले में एक क्रांति लेकर आएगा। आज तक हमने 50 प्रतिशत की साईनअप्स-टू-सब्सक्रिप्शन दर दर्ज की है, जो हमारे द्वारा पूर्वानुमान के आँकड़ों से बहुत ज्यादा है। इससे प्रदर्शित होता है कि बाजार ने हमारे उत्पाद को स्वीकार कर लिया है, और हम जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे हैं, उससे हमें इस उत्पाद को यूज़र्स के लिए और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए काफी कुछ सीखने को मिल रहा है। हम अगले कुछ महीनों में अनेक फीचर्स प्रस्तुत करना चाहते हैं, जिनमें ऑनलाईन समुदाय बनाने, आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस आधारित रणनीति के सुझाव देने, पूर्वानुमान देने आदि एवं उनका प्रबंधन करने की क्षमता शामिल है।

मी-ग्रो में सब्सक्राईबर्स (व्यवसाय) अपने ईमेल एड्रेस या मोबाईल नंबर के साथ प्लेटफॉर्म पर साईनअप कर सकते हैं और मिनटों में बिज़नेस प्रोफाईल को पूरा कर सकते हैं, जिसके बाद भुगतान प्लान का चयन करने और व्यवसाय के लिए अद्वितीय क्यूआर का निर्माण करने की प्रक्रिया होगी। वर्तमान में मी-ग्रो 30 दिनों की अवधि के लिए निशुल्क प्लान प्रस्तुत करता है, जिसके बाद इसके मासिक और वार्षिक सब्सक्रिप्शन प्लान लिए जा सकते हैं। साईन-अप पूरा होने के बाद एक ग्रोथ टैंपलेट को चुनना होगा और क्यूआर पर लाईव करना होगा, या मोबाईल द्वारा उपभोक्ताओं को भेजना होगा। मी-ग्रो सभी प्रतिक्रियाएं पाई चार्ट एवं विज़्युलाईज़ेशन की अन्य विधियों में रियल-टाईम में निर्मित करता है, ताकि उन्हें आसानी से समझा जा सके और इस डेटा का उपयोग बिज़नेस की प्रभावशाली रणनीतियाँ बनाने के लिए किया जा सके। इसके बाद मी-ग्रो ब्रांड्स को सामूहिक वार्ता (ऑनलाईन एफडीजी/आईडीआई पढ़ने) के लिए अपने ग्राहकों के साथ संपर्क स्थापित करने में मदद करता है, ताकि उन्हें बेहतर समझा का सके। यह उत्पाद उपभोक्ताओं की आदत, उपयोग, व अनुभव को समझने के लिए 20 से ज्यादा उद्योग विशिष्ट प्रि-सेट ग्रोथ टैंपलेट, जीटी (क्वेश्चनेयर पढ़ना), तथा कस्टम जीटी विकसित करने का विकल्प प्रदान करता है। इस उत्पाद के प्लग एवं प्ले मॉडल द्वारा सब्सक्राईबर अपने उपभोक्ताओं को विशेष व प्रभावशाली मानकों के अनुरूप बेहतर समझने के लिए कभी भी जीटी में स्विच कर सकते हैं। आज तक सब्सक्राईबर्स 6000 से ज्यादा जीटी लाईव कर चुके हैं, जिससे कभी भी जीटी के बीच स्विच करने की सुगम प्रक्रिया प्रदर्शित होती है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर