ऑल इंडिया यूथ फाउंडेशन द्वारा भव्य समारोह में बड़ी संख्या में पहुंचे ऑटो चालक

 

◆ DLSA शाहदरा व रोहिणी कोर्ट के सहयोग से   ◆ रोहिणी रामलीला ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 20 दिसम्बर  2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। डी.एल.एस.ए. शाहदरा, कड़कड़डूमा कोर्ट, के सहयोग से आल इंडिया यूथ फाउंडेशन के तत्वधान में राम लीला ग्राउंड, रोहिणी सेक्टर-10 दिल्ली में रविवार को किया गया | आल इंडिया यूथ फाउंडेशन जिसकी स्थापना 2010 में श्री वीरेंद्र सिंह जी द्वारा की गई थी | तब से लेकर अब तक व समाज सेवा में कार्यरत हैं | चाहे सरबजीत की रिहाई का मुद्दा हो या ग़रीब और बेरोजगारों के लिए आवाज़ उठाना सब में उन्होंने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और लोगों कि आवाज़ को अपनी आवाज़ बनाया |

 इसी सिलसिले को आगे बढाते  हुए एक बार फिर से उन्होंने दिल्ली के समस्त ऑटो परिवार कि समस्याओं को सुना और उनकी बेहतरी के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया | DLSA शाहदरा, कड़कड़डूमा कोर्ट, के सहयोग से आल इंडिया यूथ फाउंडेशन द्वारा राम लीला ग्राउंड, रोहिणी सेक्टर-10 दिल्ली में किया गया | भव्य समारोह में AIYF के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह द्वरा सभी अतिथियों व ऑटो चालकों का स्वागत किया गया | मुख्य अतिथि न्यायाधीश हिमांशु शेह्लोत, न्यायधीश प्रनत जोशी जी स्पेशल सी.पी. सुनील गर्ग, ACP उत्तरी R.P मीना, अजीत कटारिया आदि ने ऑटो चालकों कि समस्याओं के समाधान के सामाजिक और कानूनी निराकरण किया | अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने कहा कार्यक्रम उद्देशय ऑटो चालकों को ट्रेफिक नियमों से अवगत कराना व उनसे बचाव के सुझाव दिये |

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर