नव निर्वाचित निगम पार्षद का किया स्वागत
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 20 दिसम्बर 2022, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।शाहदरा जिले के नव निर्वाचित निगम पार्षद, मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी एवं प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष के स्वागत समारोह का आयोजन आइपेक्स भवन में किया गया | जिसमे प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा, विश्वास नगर से विधायक श्री ओम प्रकाश शर्मा, लक्ष्मी नगर से विधायक श्री अभय वर्मा जी, गाँधी नगर से विधायक श्री अनिल वाजपेयी जी, प्रदेश के महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा जी, प्रदेश के कोषाध्यक्ष श्री विष्णु मित्तल जी तथा जिला अध्यक्ष श्रीमती लता गुप्ता जी और सभी निगम पार्षदों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने कार्यक्रम के संयोजक श्री रजत कुमार जी को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि यह एक उत्साहवर्धक प्रयास रहा। समारोह के सभा संयोजक श्री सुरेश बिंदल जी ने कार्यक्रम का बहुत प्रभावपूर्ण ढंग से संचालन किया जिसके लिए सभी ने उन्हें बधाई दी। स्वागत समारोह में कार्यकर्ता श्री दीपक वर्मा, श्री नफीस अहमद, श्री सतेन्द्र अग्रवाल, श्री वैभव मेहरा, श्री नितिन तिवारी एवं श्री ललित गोयल इन सबका योगदान रहा |
सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली प्रदेश भा.ज.पा. के कार्यकारी अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा जी का परिचय कराते हुए सभा संचालक श्री सुरेश बिंदल ने बताया सीताराम बाज़ार कीर्तन गलियों में रहने वाले सचदेवा जी जनसंघ के ज़माने में स्थानीय समिति मतदान केंद्र कमेटी से अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया | मंडल के महामंत्री बने फिर आदरणीय सांसद श्री ताराचंद खंडेलवाल जी के कार्यालय का कार्यभार संभाला जिले का कार्यभार संभाला | विजय कुमार मल्होत्रा जी के सानिध्य में खेल के क्षेत्र में तीरंदाजी संघ में विभिन्न पदों पर कार्य किया आज वह प्रदेश अध्यक्ष के रूप में हमारे मध्य में उपस्थित हैं श्री सचदेवा ने सभी मंडल अध्यक्ष जिला पदाधिकारियों का मोतियों की माला बनाकर अभिनन्दन किया उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं का जीवन झूले के समान होता है जब हम झूले में सवार होते हैं तो सबसे नीचे होते हैं और फिर वही झूला हमे सबसे ऊपर ले जाता है फिर समय आता है वह झूला फिर हमे नीचे लेकर आता है | राजनीतिक कार्यकर्ताओं को यह मानकर चलना चाहिए कि हम जिस स्थान पर खड़े हैं उस पर काम करते हुए एक दिन अवश्य शिखर पर पहुचे थे उन्होंने आशा प्रकट की वर्ष 2024 में हम पुरे देश में सरकार बनायेंगे और वर्ष 2025 में भी दिल्ली की सरकार बनेगी | दिल्ली में हमारा वोट शेयर बड़ा है जबकि अन्य पार्टियों का वोट शेयर घटा है
इस अवसर पर सभा को श्री ओम प्रकाश शर्मा, श्री विष्णु मित्तल, श्रीमती लता गुप्ता, श्री हर्ष मल्होत्रा ने भी संबोधित किया | स्वागत सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते रहे श्री रजत रस्तोगी ने कहा कि हमे गर्व है शाहदरा जिले में हमने अच्छी सफलता प्राप्त की है और दक्षिण का जो जोने चेयरमैन बनेगा वह भारतीय जनता पार्टी का होगा | भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्येक अच्छे कार्य के लिए प्रतिबद्द हैं और हम जनता की सेवा अवश्य करेंगें जिन क्षेत्रों में सफलता नहीं मिली है वहां के भी हमारे प्रत्याशी जनता की सेवा करने के लिए कटिबद्ध हैं | इस अवसर पर श्री रामलीला कमेटी इन्द्रप्रस्थ की ओर से श्री एल.सी.शर्मा, श्री मदन खत्री, श्री विकास बंसल, श्री भूपेंद्र तिवारी, श्री सुरेश बिंदल, श्री राजीव गुगलानी ने राम दरबार श्री सुरेन्द्र सचदेवा को भेंट किया | इस अवसर पर पूर्व निगम पार्षद श्रीमती मंजू गुप्ता, श्रीमती अपर्णा गोयल तथा श्रीमती बबिता खन्ना विशेष रूप से उपस्थित थे |
Comments