सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी ए14 5जी और गैलेक्सी ए23 5जी किया लॉन्च

शब्दवाणी समाचार बुधवार 18 जनवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गुड़गाँव। भारत के सबसे बड़े कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग ने आज गैलेक्सी ए14 5जी और गैलेक्सी ए23 5जी के लॉन्च की घोषणा की। लोकप्रिय गैलेक्सी ए सीरीज़ में ये नए स्मार्टफोन किफायती मूल्य में गैलेक्सी के अत्याधुनिक इनोवेशंस का एक संपूर्ण पैकेज प्रदान करेंगे। सैमसंग इंडिया में सीनियर डायरेक्टर, मोबाईल बिज़नेस, आदित्य बब्बर ने कहा, ‘‘सैमसंग भारत में 5जी डिवाईसेज़ के अपने सबसे विशाल पोर्टफोलियो के साथ 5जी एडॉप्शन में तेजी ला रहा है। गैलेक्सी ए14 5जी और ए23 5जी के लॉन्च के साथ सैमसंग अब देश में 5जी डिवाईसेज़ का सबसे विशाल वितरण करेगा।

शानदार डिज़ाईन

गैलेक्सी ए14 5जी तीन नए रंगों - डार्क रेड, लाईट ग्रीन, और ब्लैक में आएगा। गैलेक्सी ए23 5जी तीन आकर्षक रंगों - सिल्वर, ऑरेंज और लाईट ब्लू में आएगा।

बेहतरीन एंटरटेनमेंट

गैलेक्सी ए14 5जी में स्मूथ स्क्रॉलिंग के लिए 6.6’’ का एचडी+ डिस्प्ले और 90 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट है। 6.6’’ की एफएचडी+ स्क्रीन के साथ गैलेक्सी ए23 5जी कंटेंट देखने का आकर्षक अनुभव प्रदान करता है। गैलेक्सी ए23 5जी में 120 हर्ट्स का रिफ्रेश रेट स्मूथ स्क्रॉलिंग और फ्लुड स्क्रीन ट्रांज़िशन संभव बनाता है, जिससे ग्राहकों को स्क्रीन पर बिल्कुल जीवंत अनुभव प्राप्त होता है।

शानदार कैमरा

गैलेक्सी ए23 5जी में 50 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और अल्ट्रा-वाईड, डेप्थ एवं मैक्रो लेंस हैं, जो बहुत ही विस्तृत और क्रिस्प फोटो एवं वीडियो शूट करते हैं। गैलेक्सी ए23 5जी ओआईएस के साथ आता है जिसके द्वारा यूज़र्स शेक और ब्लर के बिना बहुत ही ब्राईट फोटो और वीडियो शूट कर सकते हैं। गैलेक्सी ए14 5जी में हाई क्वालिटी के शॉट्स के लिए डेप्थ और मैक्रो लैंस के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल लैंस रियर कैमरा सेट-अप और 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। 

बेहतरीन सुरक्षा 

गैलेक्सी ए23 5जी में नॉक्स सिक्योरिटी सूट है, जो चिप लेवल पर बनाया गया है। यह 3.5 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट्स के साथ आपके डेटा को सुरक्षित रखता है। इसके साथ साल सालों तक सिक्योरिटी अपडेट और दो बार ऑपरेटिंग सिस्टम के अपग्रेड्स मिलते हैं। इसलिए यह भविष्य का स्मार्टफोन है।

शानदार बैटरी

गैलेक्सी ए14 5जी और गैलेक्सी ए23 5जी में 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी लगी है, जो दो दिनों तक चलती है। गैलेक्सी ए23 5जी 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसमें एडैप्टिव पॉवर-सेविंग मोड है, जो आपके उपयोग के अनुरूप ढलकर स्मार्टफोन को पॉवर सेविंग मोड में ले जाता है।

बेहतरीन पॉवर

गैलेक्सी ए14 5जी में स्मूथ परफॉर्मेंस और बेहतर मल्टीटास्किंग के लिए एक्सिनॉस 1330 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है। गैलेक्सी ए23 5जी में क्वालकोम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट है। दोनों स्मार्टफोंस में रैप प्लस फीचर के साथ 16जीबी रैम है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर