ज्ञान मंदिर में 16 जनवरी को आयोजित किया जाएगा विशाल भंडारा : गोयल

 

◆ स्वामी चिरंजीपुरी महाराज का 92 वां अवतरण दिवस कार्यक्रम 16 को 

शब्दवाणी समाचार वीरवार 12 जनवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, कुरुक्षेत्र। स्वामी चिरंजीपुरी जी महाराज के 92वें अवतरण दिवस के अवसर पर ज्ञान मंदिर में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों को श्री ब्रह्मपुरी अन्नक्षेत्र आश्रम ट्रस्ट की विशेष बैठक ज्ञान मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक के बाद जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रधान राजेश गोयल ने कहा कि स्वामी चिरंजीपुरी जी महाराज के अवतरण दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन ज्ञान मंदिर परिसर में किया जाएगा। इस मौके पर हवन किया जाएगा, जिसमें स्वामी चिरंजीपुरी जी महाराज के अलावा ट्रस्टी व अन्य गणमान्यजन आहुति डालेंगें। इसके बाद भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा व विशाल भंड़ारा आयोजित किया जाएगा। राजेश गोयल ने बताया कि इस मौके पर सैंकड़ों जरूरतमंद लोगों को सर्दी को देखते हुए कंबल व अन्य सामान भी भेंट किया जाएगा। 

प्रधान राजेश गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के संरक्षक इंद्रेश कुमार विशष रूप से शिरकत करेंगें। राजेश गोयल ने बताया कि ट्रस्ट में आए दिन नए नए लोग शामिल हो रहे हैं। मंदिर के कार्य को गति दी गई है। जल्द ही मंदिर निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होने कहा कि मंदिर को दार्शनिक बनाया जा रहा है। दोबारा निर्माण कार्य शुरु होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी है। मंदिर पर लाईटिंग होने के बाद कई किलोमीटर दूर से भी लोग रात्रि को मंदिर को देख सकते हैं। बैठक में ट्रस्ट के महामंत्री सुभाष बिंदल, बीबी मित्तल, केडीबी सदस्य सौरभ चौधरी, देसराज सिंगला, विमलेश गोयल, सतीश मित्तल, जयभगवान सिंगला, विनोद सिंगला, विशाल सिंगला, राजेंद्र राणा, विजय गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर