एकता मिशन की 23वीं स्मारिका का विमोचन
◆ पद्माश्री, पूर्व क्रिकेटर, सांसद लोकसभा व एकता मिशन के मुख्य संरक्षक गौतम गंभीर ने किया
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 24 जनवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। एकता मिशन की 23वीं स्मारिका का विमोचन पद्माश्री, पूर्व क्रिकेटर, सांसद लोकसभा व एकता मिशन के मुख्य संरक्षक गौतम गंभीर ने किया। इस बार एकता मिशन की स्मारिका तिरूपति बालाजी पर निकाली गयी, इस कार्यक्रम का आयोजन गौतम गंभीर जी के निवास पर रखा गया, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एकता मिशन के अध्यक्ष डॉ. पवन मोंगा ने किया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा व एकता मिशन की मुख्य संरक्षक डॉ. अनिता आर्या, मुकेश कपूर, महामंत्री संजय मलिक, उपाध्यक्ष पुनीत भाटिया, जतिन चावला, राजन शर्मा, प्रदीप जैन, सचिन चोना, मंत्री संजय शर्मा, ऋषभ त्यागी, अमर अग्रवाल, राम अवतार, राहुल सूरी, मीडिया प्रभारी राज मदान, सदस्य विशाल भाटिया व मुकेश चोना उपस्थित रहे। गौतम गंभीर ने एकता मिशन के कार्यो की सराहना की व एकता मिशन के अध्यक्ष डॉ. पवन मोंगा व सभी पदाधिकारियों को स्मारिका के विमोचन की शुभकामनाएं दी।
Comments