26 जनवरी को AKGsOVIHAMS द्वारा नि:शुल्क होम्योपैथी एवं मनोविज्ञान शिविर

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 24 जनवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर AKGsOVIHAMS होमियो-साइको क्योर एंड केयर विद वेलनेस मेडिकल सेंटर द्वारा पीतम पुरा मंदिर के पास श्री राम पार्क आरयू ब्लॉक में निःशुल्क होम्योपैथी और मनोविज्ञान शिविर का आयोजन RWA पीतम पुरा RU ब्लॉक के सहयोग से किया जा रहा है। प्रो.डॉ. ए के गुप्ता, संस्थापक निदेशक AKGsOVIHAMS, ने जानकारी दी समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष दलबीर सिंह ने बताया कि झंडा फहराने के अलावा बच्चों के लिए सांस्कृतिक गतिविधियां और पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। विशेषज्ञों डॉ. ए.के.गुप्ता, डॉ. संकेत गुप्ता, डॉ. प्रवीण और कार्तिक गुप्ता की टीम मरीजों की जांच करेगी। नि:शुल्क बीपी जांच व ब्लड शुगर व परामर्श दिया जाएगा। शिविर में ओम विद्या चैरिटेबल ओपीडी द्वारा मरीजों को मुफ्त होम्योपैथिक दवाएं भी वितरित की जाएंगी। मरीज आरयू-115, पीतम पुरा में ओम विद्या चैरिटेबल ओपीडी में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक आरयू-115, पीतम पुरा पावर हाउस के सामने में आगे भी इलाज करा सकेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर