सैमसंग ने 5G Galaxy A14 5G और A23 5G की आकर्षिक दामों में किया बिक्री शुरू

शब्दवाणी समाचार शनिवार 28 जनवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गुड़गाँव। सैमसंग का लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन - Galaxy A14 5G और Galaxy A23 5G सैमसंग के एक्सक्लुसिव एवं पार्टनर स्टोर्स, सैमसंग.कॉम एवं अन्य ऑनलाईन बाजारों में आकर्षक मूल्य में छूट से साथ बिकना शुरू हो गए हैं। Galaxy A14 5G और A23 5Gलेटेस्ट गैलेक्सी इनोवेशंस और 5जी कनेक्टिविटी बहुत किफायती मूल्य में प्रस्तुत करके बेहतरीन टेक्नॉलॉजी खरीदना सभी के लिए आसान बना रहे हैं। सैमसंग इंडिया के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, मोबाईल बिज़नेस, राजू पुल्लन ने कहा सैमसंग की 5जी-फर्स्ट स्ट्रेट्जी के तहत, Galaxy A14 5G और A23 5G देश में सबसे ज्यादा वितरित होने वाले 5जी स्मार्टफोन होंगे। भारत में 5जी टेक्नॉलॉजी का विस्तार करने के लिए अपने 4जी और 5जी स्मार्टफोंस पर एक सी ईएमआई भी प्रदान कर रहे हैं। Galaxy A14 5G प्रीमियम डिज़ाईन में आता है और इसमें स्मूथ स्क्रॉलिंग के लिए 90 हर्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट के साथ 6.6’’ का एचडी+ डिस्प्ले है। 6.6‘‘ की एफएचडी+ स्क्रीन के साथ Galaxy A23 5G में स्मूथ स्क्रॉलिंग और फ्लुड स्क्रीन ट्रांज़िशन के लिए श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ 120 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट है।

Galaxy A14 5G में डेप्थ और हाई-क्वालिटी के शॉट्स के लिए 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल-लैंस कैमरा सेट-अप और 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Galaxy A23 5G में ओआईएस के साथ ‘नो शेक कैम’, 50 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा, जो बिना ब्लर के बेहतरीन इमेज और वीडियो कैप्चर करता है। अल्ट्रा-वाईड, डेप्थ और मैक्रो लैंस द्वारा यूज़र्स शानदार एवं क्रिस्प फोटो और वीडियो शूट कर सकते हैं। इन दोनों स्मार्टफोंस में 5000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी लगी है। Galaxy A14 5G डार्क रेड, लाईट ग्रीन, और ब्लैक कलर्स में आता है, और Galaxy A23 5G सिल्वर, ऑरेंज और लाईट ब्लू कलर्स में आता है। Galaxy A23 5G और A23 5G में डेटा की सुरक्षा के लिए अनेक प्राईवेसी फीचर्स हैं। Galaxy A23 5G में क्वालकोम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट लगा है, तथा Galaxy A14 5G में एक्सिनॉस 1330, 5नैनोमीटर, ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, जो स्मूथ परफॉर्मेंस के साथ बेहतर मल्टीटास्किंग प्रदान करते हैं। इन दोनों स्मार्टफोंस में रैम प्लस फीचर के साथ 8जीबी तक रैम है। Galaxy A14 5G 1382 रु. की शुरुआती मासिक ईएमआई पर उपलब्ध है, और Galaxy A23 5G 1576 रु. की मासिक ईएमआई पर उपलब्ध है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर