AKGsOVIHAMS द्वारा नि:शुल्क होम्योपैथी एवं मनोविज्ञान शिविर लगाया

 

शब्दवाणी समाचार शनिवार 28 जनवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर AKGsOVIHAMS होमियो-साइको क्योर एंड केयर विद वेलनेस मेडिकल सेंटर द्वारा पीतम पुरा मंदिर के पास श्री राम पार्क आरयू ब्लॉक में निःशुल्क होम्योपैथी और मनोविज्ञान शिविर का आयोजन RWA पीतम पुरा RU ब्लॉक के सहयोग से किया  गया । प्रो.डॉ. ए के गुप्ता, संस्थापक निदेशक AKGsOVIHAMS, ने जानकारी दी । माननीय पार्षद डॉक्टर अमित नागपाल मुख्य अतिथि थे जिन्होंने तिरंगा झंडा फहराया और कैम्प का उद्धघाटन किया और बच्चों को सांस्कृतिक गतिविधियां और पेंटिंग प्रतियोगिता  के लिए विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और लाभ उठाया। विशेषज्ञों डॉ. ए.के.गुप्ता, डॉ. संकेत गुप्ता, डॉ. प्रवीण  ने होम्योपैथिक और कार्तिक गुप्ता क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट की टीम ने मरीजों की जांच करी व परामर्श दिया जिसमें मीनाक्षी और शराफत अली ने भी मदद करी। 

नि:शुल्क ब्लड शुगर सिद्धार्थ बायोटेक इंटरनेशनल के  प्रवीण महाजन और हितेश महाजन ने किया।  अधिकतम मरीज की शुगर लेवल ३१७ नोट करी गई। शिविर में अधिकतम आयु 86 वर्ष ने भाग लिया।  लोगों ने डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हार्ट , एलर्जी, सर्वाइकल, कमर दर्द, प्रोस्टेट, सिर दर्द, पेट के रोग , पीसीओडी , मुंहासे, अनिद्रा, एंक्साइटी, और डिप्रेशन  इत्यादि के लिए परामर्श किया। ओम विद्या चैरिटेबल ओपीडी द्वारा मरीजों को मुफ्त होम्योपैथिक दवाएं दी जाएंगी। मरीज ओम विद्या चैरिटेबल ओपीडी में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक आरयू-115, पीतम पुरा पावर हाउस के सामने  में आगे का भी इलाज करा सकेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर