कानूनी सलाहकार प्रकाश झा ने रेप केस में जमानत दिलवाकर की नई साल की शुरुआत
शब्दवाणी समाचार मंगलवार 17 जनवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।प्रख्यात अधिवक्ता एवम कानूनी सलाहकार प्रकाश झा ने रेप केस में जमानत दिलवाकर की नई साल की शुरुआत। क्रिमनल लॉयर प्रकाश झा जी ने एक ऐसे मामले पर सुनील नामक एक शख्स को जमानत दिलवाई जिसमे महिला रिंकी शर्मा जी ने आरोप लगाकर गोकुलपुरी थाने में शिकायत दर्ज की की सुनील ने जबर्दस्ती कर उनके साथ शारिरिक संबंध बनाए है । चूंकि जहाँ केस महिला का हो काफी संवेदनशील होता है । तो उसे बड़ी ही संजीदगी के साथ देखा जाता है। तो मामला कोर्ट में पहुंचने पर बड़े कानूनविदों में से एक एडिशनल सेशन जज मनोज कुमार जी की अदालत करकरडुमा न्यायालय दिल्ली में इसपर सुनवाई हुई । आपको बताना चाहूंगी कि न्यायाधीश मनोज कुमार जी बड़े ही सिद्धान्तवादी जजो में से एक है । और उनकी अदालत में केस पहुंचने पर बड़े से बड़े वकीलों के चेहरे पर पसीना आ जाता है । ऐसे में प्रख्यात अधिवक्ता प्रकाश झा के दलीलों को बड़े ही संवेदनशील तरीके से सुनने के बाद न्यायाधीश महोदय ने सुनील(40) वर्ष को जमानत दे दी । केस का फैसला चाहे जो भी हो पर अपने सभी केसों में अपने दलीलों को बड़े ही संवेदनशील एवम मुखरता के साथ रखने वाले प्रकाश झा जी के लिए यह नए साल की पहली और ऐतिहासिक जीतो में से एक थी!
Comments