सुंदर कांड मित्र मंडल ने किया रक्दान शिविर का आयोजन

शब्दवाणी समाचार मंगलवार 17 जनवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्लीसुंदरकांड मित्र मंडल के नेतृत्व में एवम शिव रत्न तापड़िया की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन।सुंदरकांड मित्र मंडल दिल्ली में ही नहीं पूरे भारतवर्ष में एक ऐसी संस्था के नाम से जानी जाती है जो कि धार्मिक व सामाजिक कार्य सभी को एकता एवं उत्साह व पूरी ऊर्जा के साथ करते आ रही है। महामंत्री  आलोक माहेश्वरी ने मीडिया बंधुओ को संबोधित करते हुए बताया कि संस्था ने एक नया आयाम कायम किया है *रक्तदान शिविर में रजिस्ट्रेशन 400+ और 338 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया आज इस प्रोग्राम के संयोजक समिति प्रमुख श्री मान आलोक जी गोयल के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का कार्य राधेश्याम जी डागा रमेश जी सोलंकी को दिया गया था

जो की बहुत ही सुंदर आयोजन रहा इसमें सुबह 8:30 बजे से आलोक जी लगे हुवे थे और सभी सदस्यों ने मिलकर कार्य को किया तभी ये लक्ष्य प्राप्त हुआ संपूर्ण टीम का साथ होता है तभी कार्य सफल हो सकता है सभी ने मिलकर बहुत अच्छा कार्य किया । संस्थापक श्री हरी प्रसाद जी तापड़िया,अध्यक्ष श्रीमान शिवरतन जी तापड़िया भी सारे दिन वहीं पर मौजूद रहे डॉक्टर टीम का भी बहुत अच्छा योगदान रहा समय पर आना समय से कैंप को चालू कर देना मुझे तो लगता है कोई ईश्वरीय शक्ति ही थी जो ये इतना सुन्दर आयोजन हो पाया मैं तो ये सोच रहा था की 225 के लगभग हो जायेगा तो हम लोगो की मेहनत का फल प्राप्त हो जायेगा पर ये तो 325 से ही ऊपर निकल गया एक ही शब्द बचा है 

जिसमे सभी पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, कार्यकर्ताओं सहित आप सभी ने एक नई ऊर्जा के साथ संस्था का एक नया कीर्तिमान कायम किया जिसमें 400 रक्त दान दाताओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर भाग लिया एवं 338 रक्त यूनिट हमें उपलब्ध हुवे। संयोजन समिति प्रमुख संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आलोक गोयल ने बहुत ही उत्साहपूर्वक शिविर का संयोजन किया एवं संस्था मंत्री श्री रमेश सोलंकी, कार्यकारिणी सदस्य श्री गोपाल सैनी और श्री राधेश्याम डागा को 29वें रक्तदान शिविर संयोजन  समिति का सदस्य बनाकर 28 वर्षों का एक नया कीर्तिमान बनाया।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर