एक्ज़ोनोबल ने दिल्ली में नया ड्यूलक्स वैदरशील्ड पॉवरफ्लेक्स किया लॉन्च

शब्दवाणी समाचार वीरवार 19 जनवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844नई दिल्ली। नई ट्रिपल डिफेंस टेक्नॉलॉजी एवं पीयू टेक्नॉलॉजी के साथ, घर की बाहरी दीवारें 12 सालों तक हर तरह के मौसम से सुरक्षित और खूबसूरत रहेंगी भारत में ड्यूलक्स पेंट्स के निर्माता, एक्ज़ोनोबल ने दिल्ली शहर में अपने एक्सटीरियर पेंट्स की मशहूर वैदरशील्ड श्रृंखला में अपग्रेडेड उत्पाद - नया ड्यूलक्स वैदरशील्ड पॉवरफ्लेक्स लॉन्च किया है। नए वैदरशील्ड पॉवरफ्लेक्स में ट्रिपल डिफेंस टेक्नॉलॉजी और एडवांस्ड पीयू मोडिफाईड एक्रिलिक टेक्नॉलॉजी हैं, जो हर मौसम में घर की बाहरी दीवारों को 12 सालों तक सुरक्षा देगा।  ड्यूलक्स वैदरशील्ड पॉवरफ्लेक्स घर की बाहरी दीवारों को सर्दी, बारिश, धूप, हर तरह के मौसम में दस साल से ज्यादा समय तक नया बनाकर रखेगा।

एक्ज़ोनोबल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, राजीव राजगोपाल ने कहा, ‘‘खराब मौसम घरों की बाहरी दीवारों को नुकसान पहुँचाता है। इसलिए दिल्ली के उपभोक्ता अच्छी गुणवत्ता के बाहरी पेंट चाहते हैं, जो उनके घरों को ज्यादा लंबे समय नया बनाकर रखें। ड्यूलक्स वैदरशील्ड पॉवरफ्लेक्स की अत्याधुनिक ट्रिपल डिफेंस टेक्नॉलॉजी ज्यादा लंबे समय बाहरी दीवारों की रक्षा करती है। यह 12 सालों तक घर की दीवारों का रंग बरकरार रखता है। इसलिए यह घर का चैंपियन है। एक्सटीरियर पेंट्स की श्रेणी में ड्यूलक्स वैदरशील्ड पॉवरफ्लेक्स में विज्ञान, इनोवेशन और ड्यूलक्स की शानदार खूबियों का बेहतरीन मिश्रण है। इसकी ट्रिपल डिफेंस टेक्नॉलॉजी दरारों को बेहतर तरीके से भरकर घर की बाहरी दीवारों को मौसम और पानी से ज्यादा रज़िस्टैंस प्रदान करती है। एडवांस्ड पीयू मोडिफाईड एक्रिलिक टेक्नॉलॉजी पेंट की बेहतर थिकनेस और मजबूत एवं स्ट्रेचेबल फिल्म कंपोज़िशन के साथ घर की दीवारों में आई दरारों को भरती है। इसके अलावा घर का चैंपियन के रूप में यह उत्पाद घर की दीवारों को नमी, काई, फफूंद, एल्केली और पेंट की पपड़ी से भी बचाता है, जिसके कारण वो लंबे समय तक नई बनी रहती हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर