सिल्वी डिज़ाइनर एकेडमी के सहयोग से हुआ खूबसूरत सैलून का भव्य लाॅन्च
शब्दवाणी समाचार रविवार 22 जनवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। देश की राजधानी में आज सिल्वी डिज़ाइनरी एकेडमी के सहयोग से ख्ूाबसूरत सैलून का भव्य लाॅन्च किया गया। कार्यक्रम का आयोजन द्वारका स्थित खूबसूरत एकेडमी में खूबसूरत सैलून के संस्थापक दीपक भल्ला द्वारा सिल्वी डिज़ाइन एकेडमी के संस्थापक डाॅ सिल्वी रोजर्स की मौजूदगी में किया गया। इस मौके पर दोनों संस्थापकों ने प्रोफेशनल हेयर एवं मेकअप कोर्सेज़ की घोषणा भी की। छात्रों को उत्कृष्ट गुणवत्ता के प्रशिक्षण उपलब्ध कराना इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है। उन्हें इंटरनेशनल ग्राउण्ड पर पेशेवर सर्टिफिकेशन पाने का मौका भी मिलेगा। संस्थान पर्सनल ग्रूमिंग, हेयर (बेसिक एवं अडवान्स्ड), एवं मेकअप में कोर्सेज़ उपलब्ध कराएगा।
इस मौके पर खूबसूरत सैलून के मालिक दीपक भल्ला ने कहा, ‘‘हम अपने उपभोक्ताओं को ब्यूटी एवं ब्राइडल सेवाएं उपलब्ध कराते हैं। सिल्वी डिज़ाइनर एकेडमी के सहयोग से हम लोगों को इस पेशे में उचित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। आने वाले समय में हम दिल्ली-एनसीआर में अपनी फ्रैंचाइज़ का विस्तार करेंगे। डाॅ सिल्वी रोजर्स, संस्थापक, सिल्वी डिज़ाइनर एकेडमी, जिन्होंने 30 साल पहले इस सैलून की स्थापना की थी उन्होंने कहा इस उद्योग में काम करते हुए हमें बेहद गर्व का अनुभव होता है। हम उन लोगों को सपोर्ट करना चाहते हैं जो हेयर एवं मेकअप में करियर बनाने की इच्छा रखते हैं। हम इन छात्रों को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण एवं संसाधन उपलब्ध कराएंगे। मुझे खुशी है कि हमें खूबसूरत सैलून के साथ काम करने का मौका मिला है।
Comments