#TogetherWeKoo अभियान के साथ कू ऐप मना रहा है भारत का 74वां गणतंत्र दिवस

◆ देशभक्ति की मूल भावना को ला रहा सामने

शब्दवाणी समाचार बुधवार 25 जनवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। जहां भारत अपने 74वें गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए तैयार है, वहीं भारतीय माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप ने नया कैंपेन लॉन्च किया है, जो देशभक्ति की मूल भावना को सामने लाने का वादा करता है। इस अभियान का नाम #TogetherWeKoo है। इसका मकसद सभी को एकजुट करने वाली कू ऐप की विचारधारा की तरह, लोगों की आवाज को उनकी पसंदीदा भाषा में आजादी से अभिव्यक्ति के लिए एक मंच देना है।  इस अभियान के तहत  यूजर्स अपनी मनपसंद जुबान में खुद को अभिव्यक्त करने में सक्षम होने के साथ सभी को ऐसा करने का मौका देंगे। गया। इस तरह से एक पूरी कविता तैयार होगी, जिसे इस अभियान के अंत में सबके सामने लाया जाएगा।

कू ऐप के सीईओ और सह-संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा, “भारत विविधताओं का देश है और यहां मौजूद हजारों बोलियों के साथ सच्ची अभिव्यक्ति अपनी जुबान में दिल से बोलने में सक्षम होने में निहित है। सच्चा लोकतंत्र हर एक को एक मंच देने में निहित है और हम आपको कू ऐप पर हमारे साथ जुड़ने और अभिव्यक्ति के समान अवसर के इस अभियान का समर्थन करने के लिए आमंत्रित करते हैं। यह अभियान कू ऐप के मूल सिद्धांतों में से एक यानी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का एक विस्तार है। कू ऐप वर्तमान में 20 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है। कू ऐप के अपनी तरह के अनोखे मल्टी-लिंगुअल पोस्टिंग फीचर के जरिये छह करोड़ डाउनलोड के साथ और 20 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध, कू ऐप इंटरनेट पर मौजूद दूसरा सबसे बड़ा माइक्रोब्लॉग बन गया है, और 100 से ज्यादा देशों में इसके यूजर्स हैं। आइए, इस गणतंत्र दिवस पर इस काव्य यात्रा में एक साथ आएं और अपने आप को स्वतंत्र रूप से अभिव्यक्त करें।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर