सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी बुक 3 सीरीज़ किया लॉन्च

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 17 फरवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गुरुग्राम। भारत के सबसे बड़े कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी गुक3 अल्ट्रा, गैलेक्सी बुक3 प्रो 360 और गैलेक्सी बुक3 प्रो के साथ नई फ्लैगशिप पीसी श्रृंखला लॉन्च की है। गैलेक्सी बुक3 सीरीज़ उन लोगों के लिए बनाई गई है, जो सुगम मल्टी-डिवाईस कनेक्टिविटी और प्रीमियम हार्डवेयर के साथ अपनी उत्पादकता और रचनात्मकता बढ़ाना चाहते हैं।  गैलेक्सी बुक 3 अल्ट्रा, गैलेक्सी बुक 3 प्रो 360 और गैलेक्सी बुक 3 प्रो की प्रिबुकिंग देश के सभी ऑनलाईन स्टोर्स एवं चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है। गैलेक्सी बुक3 सीरीज़ यूज़र्स को विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम्स में फोन से पीसी कनेक्टिविटी का सुगम अनुभव प्रदान करती है। बेहतर मल्टीटास्किंग के लिए यूज़र्स विभिन्न डिवाईसेज़ पर बिना किसी समस्या के अनेक स्क्रींस पर सुगमता से कनेक्ट हो सकते हैं। नई पीसी श्रृंखला में एक क्वाड स्पीकर सिस्टम है, जो क्लीन और रिच साउंड प्रदान करता है। एआई न्वाईज़ कैंसेलिंग के साथ स्टूडियो क्वालिटी के ड्युअल माईक्रोफोन बैकग्राउंड न्वाईज़ को कम करके स्पष्ट आवाज कैप्चर करते हैं। स्टूडियो मोड द्वारा लाईटिंग करेक्शन और ऑटो फ्रेमिंग के साथ बेहतर विज़्युअल मिलते हैं। गैलेक्सी बुक3 अल्ट्रा और प्रो सीरीज़ के पार्ट्स समुद्र में मछली पकड़ने वाले खराब जालों और वाटर बैरल से बनी रिसाईकल्ड प्लास्टिक से बने हैं, जिससे सस्टेनेबिलिटी की ओर सैमसंग की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। 

उपलब्धता मूल्य एवं ऑफर गैलेक्सी बुक 3 अल्ट्रा 16 इंच वैरिएंट में ग्रेफाईट कलर में उपलब्ध है। गैलेक्सी बुक 3 प्रो 14 इंच और 16 इंच वैरिएंट में ग्रेफाईट कलर में उपलब्ध है। गैलेक्सी बुक 3प्रो 16 इंच में ग्रेफाईट कलर में उपलब्ध है। गैलेक्सी बुक 3 अल्ट्रा खरीदने पर उपभोक्ताओं को 10,000 रु. और गैलेक्सी बुक 3 प्रो सीरीज़ खरीदने पर का बैंक कैशबैक ऑफर मिलेगा। उपभोक्ता 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई भी चुन सकते हैं। इसके अलावा स्पेशल प्रिबुक ऑफर के तहत गैलेक्सी बुक 3 अल्ट्रा खरीदने पर उपभोक्ताओं को 50,990 रु. मूल्य का एम8 स्मार्ट मॉनिटर केवल 1999 रु. में मिलेगा। गैलेक्सी बुक3 प्रो सीरीज़ इंटेल कोर आई7 वैरिएंट खरीदने पर ग्राहकों को 16,000 रु. मूल्य के बेनेफिट्स और बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए स्टोरेज 512 जीबी से बढ़ाकर 1टीबी करने का अवसर मिलेगा। गैलेक्सी बुक 3 प्रो सीरीज़ इंटेल कोर आई5 वैरिएंट खरीदने पर उपभोक्ताओं को 11,999 रु. मूल्य के गैलेक्सी बड्स 2 केवल 1999 रु. में मिलेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर