परमजीत सिंह पम्मा को पंकज जेसवानी ने किया अपनी पुस्तक भेंट

◆ पंकज जेसवानी गायक और संगीतकार के साथ शायर भी

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 17 फरवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। हाल ही में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान पंकज जेसवानी जी ने नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री परमजीत सिंह पम्मा एवं डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर श्री एस के दुआ को अपनी पुस्तक भेंट की। अपने संबोधन में पम्मा ने पंकज जेसवानी की बतौर गायक, संगीतकार एवं शायर होने पर बहुत तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं कई कलाकारों को जानता हूं मगर ऐसी बहुमुखी प्रतिभा के धनी पंकज जसवानी जैसे कलाकार बहुत ही कम देखने को मिलते हैं जिन्होंने अपने कार्यक्रमों के एवं लेखन के माध्यम से कई लोगों  को मंत्रमुग्ध किया है और उनका हृदय जीता है। विदित है कि इससे पहले भी जेसवानी ने कई फिल्मों , लघु फिल्मों धारावाहिकों और एल्बम्स के गीत लिखे हैं जो काफी सराहनीय और प्रचलित रहे हैं। पंकज जेसवानी की कलम से पुस्तक में गीतों भजनों और ग़ज़लों का समावेश है , जिससे यकीनन कई फिल्म निर्माताओ को और गायकों को लाभ मिल सकता है एवं इनमें से वह कुछ रचनाएं गा सकते हैं। पम्मा ने कहा कि पंकज जेसवानी जी इसी तरह अपने गायन संगीत और लेखन से देश की सेवा करते रहें हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर