एमसीडी भ्रष्टाचार का अड्डा : परमजीत सिंह पम्मा

◆ सदर बाजार सीलिंग के विरोध में एमसीडी का पुतला जलाया

शब्दवाणी समाचार शुक्रवार 3 फरवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। सदर बाजार में सीलिंग के खिलाफ 22 वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है सीलिंग के विरोध में फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा अध्यक्ष राकेश यादव कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सैकड़ों व्यापारियों ने मिठाई पुल पर एमसीडी का पुतला जलाकर उसके खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा दिल्ली नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है आए दिन व्यापारियों को नोटिस देकर या सीलिंग कर कर पैसे वसूलने का एक जरिया बना लिया है जबकि नगर निगम द्वारा ही व्यापारियों से कमर्शियल हाउस टैक्स व ट्रेड लाइसेंस शुल्क वसूलते है यहां तक की दुकानों की रजिस्ट्री भी कमर्शियल में होती है फिर क्यों को सील किया जाता है यह सबसे बड़ा जांच का विषय है।

इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने कहा, बड़े दुख की बात है व्यापारी 22 दिन से भटक रहे हैं कोई भी सुध लेने वाला कोई भी नहीं नहीं है ऐसा लगता है व्यापारियों को सिर्फ चुनाव से पहले ही नेता जो वायदे करते हैं, सबको चुनाव के बाद भूल जाते हैं। प्रदर्शनकारी मिठाई पुल पर धरने वाली जगह पर एकत्रित हुए जिसमें मुख्य रुप से फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव छाबड़ा, उपाध्यक्ष दीपक मित्तल, महासचिव सतपाल सिंह मंगा बीएल अग्रवाल, उमाशंकर, वरिंदर कुमार, मानिक शर्मा, जितेंद्र अग्रवाल, रमेश भंडारी सहित अनेक व्यापारियों ने एमसीडी के खिलाफ नारेबाजी की ओर सील खुलने की मांग की।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया