बबीता फोगट WFI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित ओवरसाइट कमेटी पैनल में शामिल

शब्दवाणी समाचार बुधवार 1 फरवरी 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। पूर्व पहलवान बबीता फोगट को भारतीय कुश्ती महासंघ के दिन-प्रतिदिन के प्रशासन को संभालने के लिए युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा गठित निगरानी समिति के पैनल में शामिल किया गया है। प्रमुख खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए डब्ल्यूएफआई के यौन दुराचार, उत्पीड़न और/डराने, वित्तीय अनियमितताओं और प्रशासनिक चूक के आरोपों की निगरानी समिति भी जांच कर रही है। बबिता फोगट अब ओवरसाइट कमेटी की छठी सदस्य बन गई हैं, जिसकी अध्यक्षता खेल रत्न अवार्डी एमसी मैरी कॉम, चेयरपर्सन, एथलीट कमीशन, खेल रत्न अवार्डी योगेश्वर दत्त, कार्यकारी परिषद सदस्य, आईओए, ध्यानचंद अवार्डी तृप्ति मुर्गुंडे, सदस्य मिशन ओलंपिक सेल, राधिका कर रही हैं। श्रीमान, पूर्व कार्यकारी निदेशक, टीम्स, भारतीय खेल प्राधिकरण, और सीआरडी (सेवानिवृत्त) राजेश राजगोपालन, पूर्व-सीईओ, टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम।

बजरंग ने अर्जुन अवॉर्डी कोच के आरोपों का किया समर्थन बजरंग पूनिया ने भी मंगलवार सुबह 11:39 बजे पहला ट्वीट किया। इसमें उन्होंने अर्जुन अवॉर्डी कुश्ती कोच कृपाशंकर बिश्नोई के आरोपों का समर्थन किया है। कोच बिश्नोई ने अपने आरोपों में कहा है कि कुश्ती में कई गड़बड़ियां हैं, मैंने भी शिकायत की थी, मगर सुनवाई नहीं हुई। बिश्नोई ने 17 दिसंबर 2022 को भारतीय कुश्ती संघ को मेल के जरिए 28 रेफरी के नाम सहित जानकारी दी थी और उन्हें नौसिखिया कहा था। उन्होंने कुश्ती के नए नियमों पर भी सवाल खड़े किए थे, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। नियमों को लेकर जब उन्होंने आपत्ति दर्ज करवाई तो उन्हें हटा दिया गया था। बिश्नोई ने कहा था कि यहां चहेतों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। खिलाड़ियों का तो लंबा-चौड़ा नुकसान हो चुका है क्योंकि फेडरेशन के सहायक सचिव विनोद तोमर चेहरा देखकर तय करते हैं कि आपकी उम्र क्या है? वे जन्म प्रमाण पत्र को नहीं मानते। 3-4 साल पहले ही जन्म प्रमाण पत्र का नियम लागू हुआ है। कोई खिलाड़ी इसे बनवाकर लाता है तो इसे गलत माना जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर