एबी इनबेव इंडिया ने जौ उत्पादक दिवस पर 2000 से ज्यादा किसानों को किया प्रशिक्षित

◆ फारुख नगर, हरियाणा में जौ उत्पादक दिवस के चौथे संस्करण का आयोजन किया

◆ भारत में चलाया जा रहा ग्लोबल स्मार्ट जौ प्रोग्राम डेटा, टेक्नॉलॉजी, और एकत्रित जानकारी क उपयोग कर कृषि में परिवर्तन लाने के लिए काम कर रहा है, एकत्रित जानकारी उत्पादकों को स्थानीय चुनौतियाँ हल करने में मदद करेगी

◆ किसानों पैदावार बढ़ाने के लिए विभिन्न राज्यों में कृषि विशेषज्ञों की टीम द्वारा किसानों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। 

◆ मिट्टी और जलवायु की स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप जौ की नई व बेहतर किस्मों का विकास कर रहा है।

◆ राज्यों में किसानों को जौ की पैदावार के लिए फसल प्रबंधन की सर्वश्रेष्ठ विधियाँ प्रदान कर रहा है।

◆ एबी इनबेव के साथ काम करने वाले 100 फीसदी किसानों को 2025 तक कुशल, कनेक्टेड और वित्तीय रूप से सशक्त बनाने के लिए काम कर रहा

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 7 मार्च 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, फारुख नगर। एबी इनबेव ने जौ उत्पादक दिवस’ के चौथे संस्करण के आयोजन के साथ जौ किसानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बल दिया। हरियाणा और राजस्थान के जौ किसानों को सम्मानित करने के लिए फारुख नगर, हरियाणा में आयोजित आज के कार्यक्रम में टेक्नॉलॉजी और फसल प्रबंधन के प्रयासों पर रोशनी डाली गई, जो किसानों की जरूरतों को पूरा कर कृषि उत्पादकता में सुधार लाने और वैल्यू चेन में सस्टेनेबिलिटी लाने पर केंद्रित हैं। हरियाणा सरकार में माननीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, श्री जय प्रकाश दलाल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उनके अलावा अमेरिकी दूतावास/अमेरिकी कृषि विभाग से मार्क रोज़मैन, एग्रीकल्चरल अटैची; मैरियानो बेलार्ड, सीनियर एग्रीकल्चरल अटैची और डॉ. संतोष सिंह, कृषि विशेषज्ञ भी मौजूद थे। बेल्जियम दूतावास से विदेशी मामलों के मंत्रालय में आर्थिक सलाहकार, श्री टिमोथी सिन्हेव और कृषि एवं पशु कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर, श्री अनिल कुमार ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में फसल प्रबंधन के अनेक परीक्षणों का प्रदर्शन किया गया, ताकि किसानों को जौ उत्पादन की नवीनतम और सर्वश्रेष्ठ विधियां, अत्याधुनिक उपकरण और शोध एवं विकास में संलग्न वैज्ञानिकों द्वारा शिक्षा प्रदान किए जा सकें। एबीइनबेव स्मार्ट जौ कार्यक्रम द्वारा किसानों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह किसानों को फसल की पैदावार और लाभ बढ़ाने में मदद करके एक सस्टेनेबल आजीविका का निर्माण करने के लिए पर्याप्त इनपुट और ज्ञान प्रदान कर रहा है। स्मार्ट जौ कार्यक्रम का उद्देश्य 2025 तक 100 फीसदी जौ किसानों को कुशल, कनेक्टेड और वित्तीय रूप से सशक्त बनाना है। स्मार्ट जौ कार्यक्रम के बारे में जानकारी साझा करते हुए अश्विन काक, हेड ऑफ प्रोक्योरमेंट एवं सस्टेनेबिलिटी, भारत एवं साउथईस्ट एशिया, एबी इनबेव ने कहा, ‘‘हम भारत में जौ किसानों का सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पिछले सालों में हमने विस्तार करते हुए किसानों के साथ अपनी संलग्नता बढ़ाई है, तथा अपने कृषि और शोध विशेषज्ञों द्वारा उन्हें मार्गदर्शन देकर ज्यादा उत्पादक एवं लाभदायक कृषि विधियाँ प्रदान की हैं। हम जौ के किसानों का लाभ बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और उन्हें सही मूल्य एवं सही उत्पाद देकर कम लागत और तेज आर्थिक वृद्धि संभव बना रहे हैं। हम बेहतर किस्मों का विकास करने और किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज एवं इनपुट प्रदान करने में निवेश करके उच्च गुणवत्ता की जौ का उत्पादन करने के लिए ज्यादा से ज्यादा किसानों के साथ मिलकर काम करेंगे। 2023 में हमारा उद्देश्य 20,000 टन के वॉल्यूम फुटप्रिंट के साथ 3000 किसानों को लाभ पहुँचाना है।

भारत जौ के लिए एक बहुत वृद्धिशील बाजार है। पिछले पाँच सालों में जौ माल्ट की मांग 15 प्रतिशत बढ़ी है। माल्ट का विकास स्थानीय स्तर पर करने की जरूरत के कारण अगले पाँच सालों के लिए जौ की खरीद भी स्थानीय इलाकों से होगी। इसलिए भारत में माल्ट-ग्रेड जौ की मांग में वृद्धि की अपार संभावना है, जो 2015 के मुकाबले 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर चुकी है। यह मांग पारंपरिक रूप से माल्ट जौ का आयात करके पूरी की जाती थी, लेकिन अब यह मांग स्थानीय स्तर पर उगाई गई जौ से पूरी की जा रही है। अनेक वैश्विक कारणों, सप्लाई चेन में रुकावटों और माल्ट की गुणवत्ता की जौ उगाने की स्थानीय क्षमता के साथ प्रगतिशील जौ किसानों के साथ मिलकर काम करने हमारे कार्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। सभा को संबोधित करते हुए फारुख नगर से एक सदस्य जौ किसान -- ने कहा, ‘‘मैं तीन सालों से स्मार्ट जौ कार्यक्रम में शामिल हो रहा हूँ। यह कार्यक्रम मेरे जैसे किसानों को हर साल कई लाभ पहुँचाता है। कंपनी के विशेषज्ञ हमें फसल के विकास, टेक्नॉलॉजी के उपयोग की जानकारी और प्रशिक्षण देते हैं। 

इस टेक्नॉलॉजी और प्रशिक्षण से हमारा काम ज्यादा आसान, प्रभावशाली और उत्पादक बन जाता है। इससे मुझे और मेरे जैसे अन्य लोगों को अपनी पैदावार और आय बढ़ाने में मदद मिलती है। मैं अपने अन्य किसान दोस्तों से भी आग्रह करता हूँ कि वो इस अभियान के लिए साईन-अप करके इसका लाभ उठाएं। स्मार्ट जौ कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों की स्थिति में परिवर्तन लाना है। यह कार्यक्रम किसानों और समाज लिए एक सस्टेनेबल भविष्य का निर्माण कर उपभोक्ताओं के जीवन में परिवर्तन लेकर आएगा। एबी इनबेव इंडिया सर्कुलर पैकेजिंग, स्मार्ट कृषि, वाटर स्टुअर्डशिप एवं क्लाईमेट एक्शन द्वारा वास्तविक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध है। ये सभी समाज का विकास सुनिश्चित करेंगे। यह मदिरापान के वक्त संयम रखने और सड़क सुरक्षा के अभियान भी चलाता है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर