आर्य नेता श्रद्धानन्द शर्मा ने 91 वाँ जन्म दिवस यज्ञ कर मनाया

शब्दवाणी समाचार, सोमवार 20 मार्च 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गाजियाबाद। आर्य समाज राज नगर सैक्टर - 5 में आर्य नेता श्री श्रद्धानन्द शर्मा ने 91वाँ जन्म दिवस यज्ञ कर मनाया। आर्य केन्द्रीय सभा महानगर गाजियाबाद के प्रधान सत्यवीर चौधरी,महामंत्री नरेन्द्र पांचाल वा कोषाध्यक्ष गौरव आर्य आदि ने श्रद्धानन्द शर्मा को शाल,पीत वस्त्र ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर जन्म दिवस की शुभकामनाएं व्यक्त की और आशीर्वाद लिया। केन्द्रीय आर्य युवक के राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य एवं स्वदेशी आयुर्वेद हरिद्वार के निदेशक डा आर के आर्य ने पुष्पगुच्छ,प्रेमोपहार आंवला कैंडी भेंटकर कर जन्म दिन की बधाई दी। वैदिक विद्वान डा राम प्रकाश सरस व श्री माया प्रकाश त्यागी ने श्री श्रद्धानन्द शर्मा को जन्म दिवस को जन्म दिवस की बधाई के साथ प्रभु से स्वस्थ जीवन,दीर्घायु की प्रार्थना की। आर्य समाज राज नगर,नया आर्य नगर,कवि नगर,गोविंदपुरम आदि के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं भेंटकर आशीर्वाद लिया। नरेश प्रसाद आर्य व श्रीमती रक्षा त्यागी ने बधाई गीत सुनाकर भावविभोर कर दिया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष गर्ग,शिल्पा गर्ग,वंदना अरोड़ा,डा वीरेन्द्र नाथ सरदाना राम निवास शास्त्री, विनोद गुप्ता, वीके धामा,गौरव सिंह आर्य, शशिबल गुप्ता,कौशल गुप्ता,बाल मुकंद आर्य,सुधीर धमीजा आदि ने भी अपने विचारों से शुभकामनाएं व्यक्त की। अन्त में श्री श्रद्धानन्द शर्मा ने शुभकामनाएं व्यक्त करने वालों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे जीवन में दो परिवार हैं एक निजी और दूसरा आर्य समाज मंदिर में आने वाले अधिकारी,सदस्य एवं श्रोता।घर की सुपोर्ट से मैं इस और आगे बढ़ा हूं।आर्य पदाधिकारी जो स्वामी दयानंद के मिशन को लेकर आगे बढ़ रहे हैं,संगठन को आगे बढ़ा रहे हैं,इस खुशी से मेरा जीवन और लंबा हो गया है,वजन बढ़ रहा है,खून बढ़ रहा है,मेरा मनोबल बढ़ रहा है शांतिपाठ एवं प्रसाद वितरण के साथ समारोह संपन्नहुआ।


Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी