पाखंड अन्धविश्वास समाज के लिए चुनौती : स्वामी आर्य वेश

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 23 मार्च 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गाजियाबाद। आर्य केन्द्रीय सभा गाजियाबाद के तत्वावधान में 149 वें आर्य समाज स्थापना दिवस व नव सम्वत्सर 2080 के उपलक्ष्य में शम्भू दयाल दयानन्द वैदिक सन्यास आश्रम दयानन्द नगर गाजियाबाद में भव्य समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ यज्ञब्रह्मा स्वामी सुर्यवेश ने यज्ञ कर किया व नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।वेदपाठ गुरुकुल के ब्रह्मचारियों द्वारा किया गया।मुख्य यज्ञमान श्रीमती शिल्पा गर्ग एवं श्री सुभाष गर्ग,श्रीमती बिमला चौधरी एवं योगेन्द्र चौधरी रहे। मुख्य अतिथि केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आज महर्षि दयानन्द सरस्वती जी का संदेश घर घर पहुचाने की आवश्कता है तभी एक आदर्श समाज की स्थापना हो सकती है।उन्होंने कहा कि जब तक युवा पीढ़ी संस्कारित नहीं होगी तब तक आर्य समाज का मिशन अधूरा रहेगा क्योंकि युवा ही समाज की रीड है।हमें अपनी संस्कृति व पर्वों पर गर्व करना चाहिए और अन्यों को प्रेरित करना चाहिए।राष्ट्र आज विषम परिस्थितियों से निकल रहा है देश-भक्ति का ज़ज्बा सब में जागृत करने का काम आर्य समाज को करना है।

सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष स्वामी आर्य वेश जी ने कहा कि किसी समाज के लिए बढ़ता पाखंड अन्धविश्वास चुनौती है जिसे सबने मिलकर दूर करना है,आज पढ़ा लिखा व्यक्ति भी बहकावे में आ जाता है।टीवी चैनल के विज्ञापन भी कई बार भ्रमित करते हैं जिससे सावधान रहने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि महर्षि दयानन्द महान क्रांतिकारी थे उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को सदेव याद रखा जायेगा।अंबाला से पधारी सुप्रसिद्ध पण्डिता श्वेता आर्या के मधुर भजनो का सभी ने आनंद लिया। समारोह की अध्यक्षता अध्यक्षता स्वामी सूर्य देव जी ने की और सन्यास आश्रम की शोभा बढ़ाने पर अधिकारियों का अभार व्यक्त किया है। कार्यक्रम का कुशल संचालन यशस्वी प्रधान सत्य वीर चौधरी ने किया।

आर्य नेता श्रद्धानंद शर्मा,माया प्रकाश त्यागी,ओम प्रकाश आर्य, डॉ.आर के आर्य,प्रवीण आर्य (प्रान्तीय महामंत्री केन्द्रीय आर्य युवक परिषद),जितेंद्र आर्य,कृष्ण कुमार यादव, तेजपाल आर्य, गौरवसिंह आर्य,ओम सपरा, रामकुमार आर्य, सुभाष शर्मा,वेद व्यास, चौधरी मंगल सिंह, देवेन्द्र मेहता, प्रद्योत पाराशर,त्रिलोक शास्त्री, सुभाष गर्ग,सत्यकेतु एडवोकेट, ज्ञानेन्द्र सिंह,सत्य पाल आर्य,डा प्रतिभा सिंघल,आशा आर्या आदि उपस्थित थे। सभा मंत्री नरेंद्र पांचाल ने दूर दराज से पधारे श्रोताओं आर्य प्रतिनिधियों समारोह में पधारने पर आभार व्यक्त किया। शांतिपाठ,ऋषिलंगर के साथ समारोह संपन्न हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर