गुरु की गोलक लूटा रहे है कालका और काहलोँ : जसमीत सिंह

◆ अपनी कुर्सी बचाने और अपने चहेतों को खुश करने के लिए 

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 17 मार्च 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली।शिरोमणि अकाली दल के युवा नेता जसमीत सिंह पीतमपुरा ने दिल्ली कमेटी प्रधान और जनरल स्कटर पर गुरु की गोलक लुटाने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा मेरे पास पुख्ता सबूत हैं जिससे पता चलता है कि अपने चहेतों और दिल्ली की संगत द्वारा नकारे हुए मेंबरों को यह लोग गुरु की गोलक से फंड जारी कर रहे हैं। जसमीत सिंह पीतमपुरा ने कहा ये दिल्ली की संगत की भी तोहीन है जिन्होंने इन लोगो को वोट नहीं दिया था क्योंकि संगत इन्हे सेवा के काबिल नही समझती थी पर दिल्ली कमेटी के प्रधान और महासचिव उन लोगो को जीते हुए मेंबरों के बराबर फंड जारी कर रहे है। ऐसा शायद इसलिए हो रहा है की भविष्य में होने वाले चुनाव में इन्हे फिर से खड़ा किए जाए और इस फंड के बदले संगत से वोट मांगे जा सके। उन्होंने कहा मेरी जीते हुए मैंबर्स से भी अपील है की इसका विरोध करे क्योंकि ऐसा करके यह जीते हुए मेंबरों को भी नकारा साबित कर रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

शब्दवाणी समाचार पाठक संघ के सदस्यों का भव्य स्वागत हुआ और अब सबको मिलेगी एक समान शिक्षा का लांच

बबीता फोगट WFI के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित ओवरसाइट कमेटी पैनल में शामिल

तुलसीदास जयंती पर जानें हनुमान चालीसा की रचना कैसी हुई : रविन्द्र दाधीच