जनसभा संसद की हुई साप्ताहिक कार्यवाही
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 14 मार्च 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, ग़ाज़ियाबाद। शब्दवाणी समाचार (हिंदी दैनिक) के स्थाई पाठकों की संस्था शब्दवाणी समाचार पाठक संघ द्वारा संचालित भारतीय मतदाता का अपना जनसभा संसद का बीती रात जनसभा संसद ग़ाज़ियाबाद के खंड 82, 34 और 90 की साप्ताहिक कार्यवाही श्री अज़ीज़ अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें श्री साबिर हुसैन, श्री वसीम, श्री साबिर हुसैन, श्री मोहम्मद शकील, श्री सुहेल सेफी, श्री परवेज़ आलम, श्री मोहम्मद ज़ीशान सैफी, श्री जावेद नीताजी, इत्यादि जनसभा संसद सदस्य उपस्तिथ थे। सभी सदस्यों ने सभा में कई मुद्दों पर चर्चा किया।
Comments