सिंधु समाज दिल्ली ने मनाया धूमधाम से होली मिलन
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 6 मार्च 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। दिल्ली के सिंधी समाज की प्रमुख संस्था सिंधु समाज दिल्ली ने बड़े धूमधाम के साथ होली मिलान समारोह मनाया इस अवसर पर 500 से अधिक लोगों ने होली मिलन मनाया। सिंधु समाज दिल्ली के महासचिव श्री नरेश बेलानी ने पत्रकारों को बताया सिंधु समाज दिल्ली की होली मिलन समारोह में सिंधी समाज के साथ अन्य समाज के लोग भी शामिल होते हैं। इस अवसर पर सिंधु कौंसिल ऑफ़ इंडिया के दिल्ली के अध्यक्ष श्री अशोक लालवानी ने बताया सिंधु समाज दिल्ली द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में गायक लता लालवानी ने गाना गाकर आये हुए अतिथियों का मन भा लिया। इस अवसर पर सिंधु समाज दिल्ली के अध्यक्ष श्री मनोहर करना, को-ऑर्डिनेटर श्री जगदीश नागरानी, कोअध्यक्ष श्री अजित रवतनी, इत्यादि मौजूद रहे।
Comments