दा शौर्य बैंकट हॉल में बड़ी धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 7 मार्च 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर।नोएडा के नंबर वन लग्जरी अति सुंदर दा शौर्य बैंकट हॉल में होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री माननीय बीएल वर्मा व नोएडा के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री माननीय महेश शर्मा का स्वागत दा सौर्य वेंकट के मालिक पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव व वर्षा सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष बदायूं ने अंग वस्त्र पहनाकर पुष्पगुच्छ देकर और राम दरबार देकर भव्य स्वागत किया। समारोह में आए हुए नोएडा के गणमान्य बीजेपी के महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ,संजय बाली , पूनम सिंह ,एन पी सिंह, सुरेंद्र नाहटा, पीयूष द्विवेदी,
अशोक श्रीवास्तव ,राजीव मित्तल,राजेश गुप्ता , मूलचंद गुप्ता , डीपी गोयल, विजय कुमार राणा ,टी सी गॉड, संजीव पुरी, राजीव शर्मा, राकेश यादव ,दीपक बिग, शंभू पोखरियाल, गौरव चचरा , ,वीरेंद्र मेहता, नरेंद्र चोपड़ा ,बबलू चौहान , गौरव यादव, गौरव सिंघल, आदि अग्रवाल मित्र मंडल से डॉक्टर एसपी जैन, एमजी गुप्ता, संदीप अग्रवाल,अशोक गोयल, राजेंद्र जैन , संजय गोयल , सुरेश गुप्ता , सीए अतुल गर्ग ,सीए मनोज अग्रवाल , आर एस अग्रवाल , प्रदीप अग्रवाल , सौरव डायमंड, विकास बंसल, कुलदीप गुप्ता , गिर्राज अग्रवाल, कुलदीप कटिहार , मुकेश गुप्ता, मनीष अग्रवाल , अनुज गुप्ता ,बलराज गोयल , मनोज गोयल , लघु अग्रवाल, राजीव अग्रवाल ,बाबूलाल बंसल, इत्यादि होली मिलन समारोह में आए हुए सभी अतिथियों का जितेंद्र यादव ने शुक्रिया अदा किया।
Comments