बाइक का टेक्टर ट्राली में टक्कर, बाइक सवार की मोत
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 9 मार्च 2023, (रिपोर्ट वसीम, सदस्य, शब्दवाणी समाचार पाठक संघ) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, बुलंदशहर। 3 मार्च को दोपहर लगभग 12 बजे अशरफ सैफी जो कि बुगरासी मोहल्ला तकिया वाला जिला बुलंदशहर का रहने वाला था। वो अपने किसी साथी के साथ शादी में जा रहे थे। औरंगाबाद से सिंभावली मिल जाते हुए सियाना रोड पर बाइक मोड़ते समय अचानक से सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई जिसमें अशरफ सैफी कि मौत वही हो गई। और दूसरे बाइक सवार को काफी चोटें आई हैं जिसे नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं क्षेत्रीय पुलिस पुरे मामले कि जांच कर रही है।
Comments