राम नवमी पर हवन यज्ञ के साथ भंडारे का आयोजन

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 31 मार्च 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। राम नवमी के पावन अवसर पर सेक्टर 82 स्थित प्राचीन तपोभूमि ब्रम्हचारी कुटी में प्रातः काल मां सिद्धिदात्री का पूजन किया गया तदोपरांत भगवान राम के जन्मोत्सव पर उनका विधि विधान से पूजन पंडित मनोहर शास्त्री के साथ  विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ कराया गया। हवन के उपरांत आरती हुई और प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर परिसर में कन्या पूजन किया गया और भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर राघवेन्द्र दुबे ने कहा कि नवरात्रि में शक्ति की साधना से दरिद्रता और दुखों का नाश होता है।  व्रत और तप से हमें संयम, त्याग की शिक्षा मिलती है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव है जिनका जीवन हमें प्रेम, त्याग, करुणा, समानता , माता पिता का सम्मान, भ्रातृ प्रेम, परोपकार, साहस, सहनशीलता की शिक्षा देता है। प्रभु की कृपा से सभी जीव निरोग , प्रसन्न और समृद्ध रहें। इस अवसर पर कुटी व्यवथापक विकास गिरी, पंडित अखिल पांडे, ओम कुशवाहा, अशोक कुमार, अनिल सरस्वती, मनोज त्रिपाठी, पंडित सुमित तिवारी, परदेशी सहित सैकड़ों भक्तजन मौजूद रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर