अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डा. नम्रता आनंद हुई सम्मानित

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 10 मार्च 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, पटना। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय-राजकीय सम्मान से अंलकृत दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापक डा. नम्रता आनंद को सम्मानित किया गया। जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के सचिव डा.एल. बी सिंह , सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा, श्रीमती रजनी वर्मा ने डा. नम्रता आनंद को मोमेंटो, शॉल और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। डा. नम्रता आनंद ने इस अवसर पर कहा कि अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष, 08 मार्च को विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्रेम प्रकट करते हुए, महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों एवं कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है।महिलाएं समाज में, राजनीति में और विज्ञान, खेल कूद तथा अन्य क्षेत्र में कहाँ तक पहुँची हैं, इसके जश्न के तौर पर अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन होता है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को बराबर का दर्जा प्राप्त करवाना है, जिससे उन्हें किसी भी अधिकार से वंचित न किया जाए। उनके साथ किसी भी क्षेत्र में भेदभाव न किया जाए।डा. नम्रता आनंद ने इस सम्मान के लिये डा.एल.बी सिंह, अनिल कुमार वर्मा और रजनी वर्मा का शुक्रिया अदा किया है।

डा. एल. बी सिंह ने कहा, अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष, 08 मार्च को मनाया जाता है।08 मार्च का दिन महिलाओं को समर्पित है।आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे निकल रही हैं. सफलता हासिल कर रही हैं. अपने घर-परिवार के दायित्यों, कार्यों को निभाने के साथ ही ऑफिस या अन्य कार्यो की जिम्मेदारियां भी बखूबी निभा रही हैं।बदलते समय के साथ महिलाएं सिर्फ घर को ही नहीं बल्कि अपने देशों का नाम भी रोशन कर रही हैं।

श्री अनिल कुमार वर्मा ने कहा,महिलाएं समाज में, राजनीति में और विज्ञान, खेल कूद तथा अन्य क्षेत्र में कहाँ तक पहुँची हैं, इसके जश्न के तौर पर अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन होता है। समाज, दुनिया के प्रति महिलाओं के योगदान की सराहना जितनी भी की जाए, वह कम है।अंतराष्ट्रीय महिला दिवस को मनाने का खास मकसद समाज में महिलाओं को बराबरी का हक दिलाना है। साथ ही इसका उद्देश्य हर एक महिला को उनका हक दिलाना भी है।.

श्रीमती रजनी वर्मा ने कहा,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं की उपलब्धियों का जश्न मनाने और अधिकारों की प्रगति का वार्षिक कार्यक्रम है।इस स्पेशल डे को सेलिब्रेट करने का सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि महिलाओं को बराबर का दर्जा प्राप्त हो। सभी अधिकार दिए जाएं, जिसकी प्रत्येक महिला हकदार है। इस अवसर पर डा. आशीष सहाय, प्रेमलता सहाया, स्नेहा, निरतंरा हर्षा, नियति सौम्या समेत कई लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर