सदर बाजार सीलिंग के खिलाफ व्यापारियों किया एमसीडी के खिलाफ हल्ला बोल

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 14 मार्च 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। करीब 2 महीने से ज्यादा सदर बाजार में हुई दुकानों की सीलिंग को लेकर व्यापारियों में रोष लगातार बढ़ता जा रहा है इसी कड़ी में आज फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा अध्यक्ष राकेश यादव की अध्यक्षता में सैकड़ों व्यापारी मिठाई पुल पर एकत्रित होकर हुए और कुछ व्यापारी ठेले पर चढ़कर एमसीडी के खिलाफ नारे लगाने लगे जिसमे से कार्यवाहक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, महासचिव कमल कुमार सहित अन्य व्यापारियों ने एमसीडी हाय हाय, व्यापारियों को तंग करना बंद करो, नहीं चलेगी, नहीं चलेगी सीलिंग की कार्रवाई नहीं चलेगी जैसे नारे लगा रहे थे।

इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा व राकेश यादव ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा 12 जनवरी को सदर बाजार में सीलिंग की कार्रवाई की गई थी उसके बाद से ही व्यापारी अपने दस्तावेज लेकर दर-दर भटक रहे हैं और यहां तक कि एमसीडी कार्यालय में अपने 2006 से पहले के दस्तावेज जमा भी करा दिए हैं मगर अभी तक उनकी दी सीलिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई जिसको लेकर व्यापारियों में काफी निराशा है। व्यापारी नेता बीएल अग्रवाल, उमाशंकर, वरिंदर कुमार, मानिक शर्मा, राजेन्द्र अग्रवाल, विजेंद गुप्ता,  अवधेश कुमार पीड़ित व्यापारियों  एमसीडी व सीलिंग के खिलाफ अपने विचार रखें।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर