जनसभा संसद की साप्ताहिक सदन सम्पन्न, जनसभा संसद टीवी होगा लांच
◆ शब्दवाणी समाचार (हिंदी दैनिक) का डिजिटल संस्करण SSTV का होगा विस्तार
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 7 मार्च 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, ग़ाज़ियाबाद। शब्दवाणी समाचार (हिंदी दैनिक) के स्थाई पाठकों की संस्था शब्दवाणी समाचार पाठक संघ द्वारा संचालित भारतीय मतदाताओं का अपना जनसभा संसद की बी रात साप्ताहिक सदन सम्पन्न हुई। जिसमे सभी जनसभा संसद सदस्यों ने जनसभा संसद टीवी शुरू करने का निर्णय लिया ताकि सदन के कार्यवाही और निर्णय को मतदाताओं तक पहुंचाया जा सके। साथ ही सारधारण खबरों को भी महत्व मिले और सभी सदस्यों तक सभी खबरें प्रिंट के साथ-साथ डिजिटल रूप में पहुंचे उसके लिए शब्दवाणी समाचार (हिंदी दैनिक) का डिजिटल संस्करण SSTV का विस्तार किया जाएगा।
जनसभा संसद की साप्ताहिक सदन की कार्यवाही में ग़ाज़ियाबाद के खंड 34, 82 और 90 के सदस्यों ने कार्यवाही आरम्भ करने से पूर्व सभापति का चुनाव किया जिसमें श्री वसीम जी को सदन का सवहपति चुनकर सदन की कार्यवाही आरम्भ किया। इस सदन में श्री वसीम सहित श्री शाहिद हुसैन, श्री सिराजुद्दीन, श्री आशु मलिक, श्री अब्दुल्ला आलम, श्री अब्दुल सुभान, श्री सुहेल सेफी, श्री मोहमद शकील, श्री नसीमुद्दीन सेफी, श्री परवेज़ आलम, श्रीफ़िरोज़ खान, मोहम्मद आरिफ कुरेशी, इत्यादि ने भाग लिया।
Comments