मोहम्मदी मस्जिद ने शहीद नगर में खोला मौलाना अबुल कलाम आज़ाद लाइब्रेरी

शब्दवाणी समाचार, वीरवार 9 मार्च 2023(रिपोर्ट आशु मलिक, सदस्य, शब्दवाणी समाचार पाठक संघ) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, ग़ाज़ियाबाद। मोहम्मदी मस्जिद ने शहीद नगर के मदरसे में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद लाइब्रेरी उदघाटन किया गया। इस अवसर पर मुफ्ती फैसल ने कहा शहीद नगर जैसी कॉलोनी जहां पढ़ने वालों छात्रों को सुविधा नहीं मिल पाती ऐसे छत्रों के लिए मौलाना अबुल कलाम आज़ाद लाइब्रेरी मील का पत्थर साबित हो सकता है कियोंकि मौलाना अबुल कलाम आज़ाद लाइब्रेरी में कोई भी छात्र चाहे वो किसी भी मजहब का है वो कभी भी आकर अपनी स्कूली या कोई भी कॉम्पिटिशन कि तैयारी कर सकता है। उसके लिए जो भी सुबिधा कि आवश्यकता होगी वो मौलाना अबुल कलाम आज़ाद लाइब्रेरी कि और से देने कि कोशिश किया जाएगा। 

इस मोके पर क्षेत्रीय पूर्व पार्षद और ग़ाज़ियाबाद के पूर्व उपमहापौर हाजी आदिल मलिक ने मौलाना अबुल कलाम आज़ाद लाइब्रेरी कि कमेटी को बधाई देते हुए कहा इस सोच से शहीद नगर में शिक्षा के प्रति बदलाव आने कि पूरी उम्मीद है। कियोंकि जब छात्र सभी सुविधाओं वाले मौलाना अबुल कलाम आज़ाद लाइब्रेरी में आकर अपनी पढ़ाई कि तैयारी करेंगे तो अवश्य ही उनका रिजल्ट अच्छा आएगा और जब रिजल्ट अच्छा आएगा तो फिर और छात्र पढ़ने के लिए आएंगे। इस मोके पर शहीद नगर के ख़ास लोग हाजी गफूर साहब, हाजी अनवर साहब, कारी मुजीब साहब, एडवोकेट मरान मलिक, मौलाना हाशिम, दीपक भट्ट, सतीश सेन, इत्यादि उपस्थित थे।  

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया