ओ.के.मॉडल स्कूल, मोहन गार्डन ने वार्षिक उत्सव समारोह

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 17 मार्च 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले ओ.के. मॉडल स्कूल, मोहन गार्डन" की ओर से मेन नजफगढ़ रोड स्थित रॉयल ग्रीन गार्डन में नई उमंग नई उड़ान नाम से "वार्षिक उत्सव समारोह" का शानदार व यादगार भव्य आयोजन किया गया...इस मौके पर पश्चिमी दिल्ली के पूर्व सांसद श्री महाबल मिश्रा, उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री नरेश बालियान, "दिल्ली फायर सर्विस" के चीफ फायर ऑफिसर डॉ. धर्मपाल भारद्वाज, NISA के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ. कुलभूषण शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ. प्रेम देशवाल सहित राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक व रिहायशी संगठनों के अनेक प्रतिनिधियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थित दर्ज कर "ओ.के. मॉडल स्कूल परिवार" की मुक्त कंठ से प्रशंसा की...स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में प्रतिभावान बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथिजनों व अभिभावकों सहित टीचर्स का मन मोह लिया...इस वार्षिकोत्सव समारोह की सबसे खास बात यह थी कि "ओ.के. मॉडल स्कूल" जब भी अपना वार्षिकोत्सव समारोह सेलिब्रेट करता है।  

तब वह पश्चिमी दिल्ली के सुप्रसिद्ध स्कूलों के वरिष्ठ शिक्षाविदों को अपने मंच पर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी व सराहनीय काम करने के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर विशेष तौर पर सम्मानित भी करता है...इस प्रोग्राम में भी करीबन 80 स्कूलों के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर "ओ.के. मॉडल स्कूल परिवार" के इस वार्षिकोत्सव समारोह की भूरी-भूरी प्रशंसा की... इस कार्यक्रम में बॉलीवुड व संगीत क्षेत्र की जानी-मानी हस्ती श्री बीरू कटारिया एवं सिंगिंग क्षेत्र की सुप्रसिद्ध हस्ती स. अमर साहनी ने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज़ में गीत सुनाकर समा बांध दिया...वहीं नृत्य के क्षेत्र में उभरती प्रतिभा और टीवी रियलिटी शो के नामचीन बाल कलाकार आनंद कुमार ने अपने नृत्य कौशल से सभी को अंचभित कर दिया...कुल मिलाकर यही कहा जाएगा कि "ओ.के. मॉडल स्कूल, मोहन गार्डन" ने अपने वार्षिकोत्सव समारोह में चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और इस समारोह में आए प्रत्येक व्यक्ति ने स्कूल परिवार की जमकर प्रशंसा किया। 

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया