मंदी के बाद भी Galaxy S23 सीरीज़ जैसे प्रीमियम फोन की मांग : टीएम रोह

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 24 मार्च 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गुरुग्राम। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में प्रेसिडेंट एवं हेड, मोबाईल एक्सपीरियंस बिज़नेस, डॉ. टीएम रोह ने कहा कि वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि 5G स्मार्टफोन खरीदने और विश्व में ग्राहकों का ज्यादा भरोसेमंद स्मार्टफोन खरीदने की ओर रूझान बढ़ने के साथ भारतीय बाजार में वृद्धि होने की उम्मीद है। डॉ. रोह ने कहा भारत में 400 डॉलर के प्राईज़ टैग वाले प्रीमियम स्मार्टफोन की मांग 5G नेटवर्क के विस्तार के साथ तेजी से बढ़ रही है। यहाँ पर 2023 तक 5G स्मार्टफोन बाजार के 60 प्रतिशत से ज्यादा और प्रीमियम स्मार्टफोन का बाजार 30 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा इसे भारतीय ग्राहकों ने बहुत पसंद किया, खासकर Galaxy S23 अल्ट्रा के हरे रंग को बहुत ज्यादा पसंद किया गया।

सैमसंग में नियुक्त किए गए अब तक के सबसे युवा प्रेसिडेंट, डॉ. रोह ने बताया कि भारत में स्मार्टफोन का बाजार लगातार विकास करता रहेगा और सैमसंग उसमें शामिल होगा| डॉ. रोह ने बताया कि सैमसंग द्वारा भारत में अपने R&D में निवेश जारी रखा जाएगा और भारत में अपने निर्माण केंद्रों में स्मार्ट फैक्ट्री टेक्नॉलॉजी को आधुनिक बनाने की प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी। डॉ. रोह ने कहा, ‘‘2023 कोरिया और भारत के विदेशी संबंधों के 50वें वर्षगांठ को दर्शाता है। मैं इन संबंधों के अगले 50 सालों तक यूँ ही चलते रहने के लिए आशान्वित हूँ और उम्मीद करता हूँ कि भारत में गैलेक्सी उत्पादों को ऐसे ही प्यार व सहयोग मिलता रहेगा, जिन्हें बहुत मेहनत, प्रतिबद्धता और इनोवेशन के साथ बनाया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर