Sourcex India 2023 का केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया ने किया उद्घाटन
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 10 मार्च 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री, श्रीमती अनुप्रिया ने Sourcex India 2023 का उद्घाटन किया इस अवसर पर उन्होंने कहा Sourcex India 2023 भारतीय ब्रांडों के लिए वैश्विक होने वाला भारत का पहला वैश्विक बाज़ार स्थान होगा, जिसमें खाद्य और गैर-खाद्य फास्टमूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) के साथ-साथ अनेक सेवाएँ शामिल रहेंगी। Sourcex India 2023 भारतीय कंपनियों को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सफल भारतीय ब्रांड लॉन्च करने में मदद करेगा। इस कार्यक्रम में भारत की उन चुनिंदा सेवाओं को भी प्रदर्शित किया जाएगा जिनमें विदेशों में फ्रेंचाइजी लेने की क्षमता है।
इस अवसर पर डॉक्टर अजय सहाई, महानिदेशक और सीईओ, FIEO ने कहा इस आयोजन के लिए, दुनिया भर के 100 से अधिक खरीदार इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। और भारतीय प्रदर्शकों के साथ अपनी बी2बी बैठकें करेंगे। सुपरमार्केट, हाइपरमार्केट, रिटेल चेन के बड़े ब्रांडों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिष्ठित खरीदार और खरीद एजेंट भी मौजूद रहेंगे।
Sourcex India 2023 में दक्षिण भारत की मशहूर आचि मसाला फ़ूड प्राइवेट लिमिटेड भी भाग ले रही है। पत्रकारों को अपने मसालों के बारें नीतू गुरसहानी, प्रमुख ब्रांड मार्केटिंग और पीआर ने बताया आचि मसाला दक्षिण भारत की मशहूर मसाला है जो भारत सहित 65 देशों में भेजा जाता है। हमारे पास 200 से अधिक मसाले है केवल बिरयानी में ही 22 से अधिक स्वाद के मसले हैं। नीतू गुरसहानी आगे कहती हैं हम मसलों के ठंडी हवा में बनाते है जिससे मसाले की खुशबु और क़्वालिटी बनी रहती है। साथ ही हम हर तरह के ग्राहकों का ख्याल रखते हैं इसलिए 5 रूपये से लेकर 10 किलो के पेकिंग तक में मिल जाएंगे।
Sourcex India 2023 में जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ कलेक्टिव जो कई प्रकार के शहद का उत्पादन करती है प्रतापगढ़ कलेक्टि क़ी प्रमुख मृगांका कुमारी कहती हैं हम शहद को कई प्रकार क़ी हनी का उत्पादन करते हैं जैसे मस्टर्ड रॉ फ्लावर हनी, तुलसी हनी, मल्टीफ्लॉवर हनी, जामुन रॉ फ्लावर हनी, लीची रॉ हनी, नीम रॉ फ्लावर हनी, मेंगो रॉ फ्लावर हनी, इत्यादि।
Comments