फिल्म समीक्षा : पोन्नियिन सेल्वन भाग 2 (PS 2)
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 29 अप्रैल 2023, (फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन) सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। फिल्म पोन्नियिन सेल्वन भाग 2 (PS 2) सिनेमा घरों में 28 अप्रैल 2023 को प्रदर्शित हुई है फिल्म में एक्शन, ड्रामा, हिस्ट्री, इत्यादि है फिल्म की अवधि : 2 घंटा 45 मिनट है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार चियान विक्रम, कार्ति, जयम रवि, ऐश्वर्या रॉय बच्चन, तृषा कृष्णन, शोभिता धूलिपाला, प्रकाश राज, इत्यादि फिल्म निदेशक मणिरत्नम हैं। फिल्म लगभग 500 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म पोन्नियिन सेल्वन सन 1955 में मशहूर लेखक कल्कि कृष्णमूर्ति द्वारा इसी नाम से लिखे गए उपन्यास पोन्नियिन सेल्वन पर आधारित है। फिल्म पोन्नियिन सेल्वन यानी कि कावेरी का बेटा कहलाने वाले महाप्रतापी चोल राजा अरुलमोरीवर्मन के सम्राट बनने की कहानी पर आधारित है। पोन्नियन सेल्वन ने ही राजेंद्र प्रथम के नाम से चोल साम्राज्य पर शासन किया, जो कि राजराज चोल के नाम से प्रसिद्ध हुए। फिल्म पोन्नियन सेल्वन के पहले भाग में दिखाया गया था कि बीमार चल रहे चोल सम्राट सुंदर चोल (प्रकाश राज) का छोटा बेटा अरुलमोरीवर्मन (जयम रवि) सिंहल द्वीप (श्रीलंका) में युद्ध के दौरान समुद्र में लापता हो गया है। चोल सम्राट का बड़ा बेटा आदित्य करिकलन (चियान विक्रम) अपने भाई की मौत के लिए अपनी पुरानी प्रेमिका नंदिनी (ऐश्वर्या राय बच्चन) को जिम्मेदार मानता है, जो कि अब चोल सेनापति पर्वतेश्वर की पत्नी बनकर छल से साम्राज्य की जड़े हिलाने में लगी है। वहीं चोल सम्राट की बेटी राजकुमारी कुंदवई (तृषा कृष्णन) अपने प्रेमी और आदित्य के मित्र वंध्यवन (कार्ति) के साथ मिलकर इन षडयंत्रों से निपटने में जुटी है। पोन्नियन सेल्वन की मृत्यु की खबर सुनकर चोल साम्राज्य की गद्दी पर कब्जे के लिए आदित्य और उसके चाचा मदुरांतकन के बीच होड़ लग जाती है। इस दौरान फिल्म में साम्राज्य से जुड़े कई रहस्य और षडयंत्र सामने आते हैं। आखिरकार चोल साम्राज्य की गद्दी पर कौन काबिज होता है? यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी। में इस फिल्म को पांच में से चार नंबर देती हूँ और जिन्हे एक्शन, ड्रामा, हिस्ट्री कहानी पर आधारित फिल्म पसंद है उनके लिए पांच में से साढ़े चार नंबर देती हूँ।
Comments