2 अप्रैल को पूरे जोश से अहिंसा रन में शांति के लिए दौड़ेगी दिल्ली

 

◆ अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री करेंगे विजेताओं को सम्मानित  

◆ फ्लेग ऑफ करेंगे किरण रिजिजू केंद्रीय मंत्री और सांसद प्रवेश वर्मा 

◆ हौसला अफजाई करेंगे पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा

शब्दवाणी समाचार, रविवार 2 अप्रैल 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। देश-विदेश में 2 अप्रैल को IIFL JITO के जरिए अहिंसा रन का आयोजन किया जाने वाला है, जिसकी तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है. इस बीच जीतो नई दिल्ली चैप्टर की ओर से दिल्ली के अणुव्रत भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान जीतो नई दिल्ली चैप्टर की ओर से बताया गया कि 2 अप्रैल को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अहिंसा रन की शुरुआत की जाएगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अहिंसा रन को लेकर जीतो लेडीज विंग की नॉर्थ जोन चैयरपर्सन सोनाली जैन ने बताया कि अहिंसा रन में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू, पूर्व क्रिकेटर अजय जड़ेजा और सांसद प्रवेश वर्मा समेत कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहेंगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीतो नई दिल्ली के अध्यक्ष मयूर जैन ने बताया कि किरेन रिजिजू जहां अहिंसा रन की शुरुआत करेंगे तो वहीं अहिंसा रन में विजेता प्रतिभागियों को अनुराग ठाकुर मेडल से नवाजेंगे. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मयूर जैन ने बताया कि दिल्ली में अहिंसा रन में 5 हजार से ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे. साथ ही इसमें नारीशक्ति भी देखने को मिलेगी, क्योंकि दिल्ली में हो रही अहिंसा रन में 2000 से ज्यादा महिलाएं भी शामिल होने वाली हैं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीतो नई दिल्ली के सेक्रेट्री सुयांस नाहटा ने बताया कि 2 अप्रैल को सुबह 5.30 बजे दिल्ली समेत देश और विदेश अहिंसा के साथ ही जीयो और जीने दो का संदेश देने के लिए दौड़ में हिस्सा लेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीतो यूथ विंग के अध्यक्ष प्रमोद जैन और अहिंसा रन कार्यक्रम की संयोजन नम्रता जैन ने बताया कि देश-विदेश में करीब 1 लाख से ज्यादा लोग अहिंसा रन में हिस्सा ले रहे हैं। 

जीतो मीडिया कंवेनर डॉ. कमल जैन सेठिया ने 2 अप्रैल को होने वाली अहिंसा रन के लिए सभी मीडियाकर्मियों को भी आमंत्रित किया है. साथ ही जीतो लेडिज विंग दिल्ली की चैयरपेर्सन मीनाक्षी जैन ने जीतो के बारे में बताया कि जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) दूरदर्शी जैनों का एक अनूठा, बहु-हितधारक समुदाय है जो भविष्य को आकार देने की प्रतिबद्धता साझा करता है। 

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया