कलश यात्रा के साथ सेक्टर 82 में श्रीराम कथा का शुभारंभ
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 8 अप्रैल 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गौतम बुध नगर।सेक्टर 82 ईडब्लूएस पाकेट सात में श्रीराम कथा के शुभारंभ पर सुबह 10 बजे से भव्य कलश यात्रा पाकेट सात के सेन्ट्रल पार्क से निकाली गई। बैंड बाजों एवं ढोल नगाड़ों के साथ झूमते गाते भक्तजन कलश यात्रा में शामिल हुए। महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर पूरे सेक्टर में कलश यात्रा निकाली। इस दौरान सेक्टर की सभी महिलाओं,बच्चों एवं पुरुषों ने कलश यात्रा में भाग लिया। सेक्टर 82, 93 होते हुए कलश यात्रा का समापन सेन्ट्रल पार्क स्थित कथा स्थल पर हुआ। कथा व्यास महामंडलेश्वर पंचमानन्द जी महाराज ने श्रीराम कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि जब प्रभु श्रीराम की विशेष कृपा अपने भक्त पर होती है तब हमें रामकथा श्रवण का सौभाग्य प्राप्त होता है। राम कथा सुंदर करतारी, संशय विहग उड़ावन हारी। राम कथा हमारे सभी संशय को दूर करने करने वाली है।
Comments