सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में निशा ने जीता सिल्वर

◆ प्रिया को कजाकिस्तान में सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 12 अप्रैल 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। भारतीय महिला कुश्ती टीम ने कजाकिस्तान के अस्ताना में सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में मंगलवार को फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता के पहले दिन 68 किग्रा में रजत सहित दो पदक जीते। मंगलवार को जिन पांच भार वर्गों ने पदक पेश किए उनमें से निशा ने 68 किग्रा में रजत पदक जीता।  वह स्वर्ण पदक मैच में जापानी अमी इशी से 0-10 से हार गईं। फाइनल में निशा के पास मौका था, लेकिन जापानी पहलवान तकनीकी रूप से भारतीय से कहीं बेहतर थी और मैच बढ़ने के साथ यह एक बड़ा फायदा साबित हुआ।  एमी ने शुरुआती 30 सेकंड में 2-0 की बढ़त बना ली और छह मिनट के बाउट के पहले तीन मिनट में 4-0 से आगे हो गई। हालांकि, अंतिम दो मिनट में निशा के कमजोर हमले किए इससे जापानी को जीत का अंतर और बढ़ाने में मदद मिली।  भारतीय पहलवान अंतिम 50 सेकंड में थकी हुए दिखी क्योंकि जापानी ने निशा को नीचे गिराने अंक बटोरने और अंक पूरे करने का कारनामा किया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारत को दिन का दूसरा पदक 76 किग्रा में आया क्योंकि प्रिया ने जापान की मिज़ुकी नागाशिमा को 2-1 से हराया।

भारतीय पहलवान अन्य तीन भार वर्गों में अपने पदकों की संख्या बढ़ाने के अवसरों का फायदा नहीं उठा सके।  नीलम 50 किग्रा में कांस्य पदक के लिए चीन की जिकी फेंग से 0-10 से हार गईं, जबकि सिटो क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान की मरीना सेडनेवा से 55 किग्रा में 0-4 से हार गईं। सरिता मोर 59 किग्रा में पदक दौर में प्रवेश करने में असफल रहीं।  राउंड रॉबिन प्रतियोगिता में, उसने अपना पहला राउंड मंगोलियाई बोलोरतुया खुरेलखू के खिलाफ 4-1 से जीता, जबकि दूसरे राउंड में जापान की यूई सकानो से 1-6 से हार गई।  तीसरे राउंड में सरिता को चीन के झुओमलागा से 0-8 से हार का सामना करना पड़ा। महिलाओं की फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता बुधवार को जारी रहेगी, जबकि पुरुषों की फ्रीस्टाइल गुरुवार से शुरू होगी। इससे पहले सोमवार को ग्रीको रोमन प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने एक रजत और चार कांस्य पदक जीते थे.  रूपिन ने 55 किग्रा में रजत पदक जीता, जबकि नीरज (63 किग्रा), विकास (72 किग्रा) और सुनील कुमार (87 किग्रा) ने अपने-अपने भार वर्ग में कांस्य पदक जीते।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर