ईजी बिल्ड-बिल्डिंग निर्माण का एप लॉन्च

◆ अब ईजी बिल्ड एक एक्सपीरियंस सेंटर और डिजिटल कॉमर्स मार्केट प्लेस एप बनाया गया है जो सभी समस्याओं का समाधान एक ही जगह

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 5 अप्रैल 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। बिल्डिंग निर्माण कार्यों में जहा कई नामी गिरामी बिल्डर्स जुड़े हैं वही बड़े पैमाने पर अन ऑर्गेनाइज सेक्टर के भी करोड़ो लोग अपना सहयोग दें रहे हैं। वही एक बिल्डिंग निर्माण चाहे छोटा है या बड़ा सभी की समस्या अक्सर एक सी होती हैं। जहा उन्हे निर्माण कार्यों के लिए कई सेक्टरों से गुजरना पड़ता है वही समय और क्वालिटी पर भी ध्यान देना पड़ता है। अब ईजी बिल्ड एक एक्सपीरियंस सेंटर और डिजिटल कॉमर्स मार्केट प्लेस एप बनाया गया है जो सभी समस्याओं का समाधान एक ही जगह से हो सकेगा। कनोडिया ग्रुप कंपलीट बिल्डिंग सॉल्यूशन ने एक ऐसा एप दिल्ली के ली मेरिडिया होटल में लॉन्च  किया जिसमे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, फगन सिंह कुलस्ते,पद्मिश्री युगेश्वर दत्त,संजीव शर्मा दिल्ली ओलंपिक के उपाध्यक्ष उपस्थित रहे।

विशाल कनोडिया सीईओ कनोडिया ग्रुप कंपलीट बिल्डिंग  सॉल्यूशन ने बताया कि भवन निर्माण कार्यों में कई जानी मानी भवन निर्माण कंपनियों के अलावा बहुत बड़ा एन- ऑर्गेनाइज सेक्टर जुड़ा है,यह एक बहुत विशाल उद्योग है। जहा करोड़ो लोग अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण कार्यों में कई तरह से सामानों की  अलग अलग ग्रुप से खरीदारी करनी पड़ती हैं।लेकिन अब ऐसा नहीं होगा ,हमारे ईजी बिल्ड एप से जुड़ने से सभी बिल्डिंग निर्माण में होने वाली समस्याओं  का समाधान एक एप के द्वारा हो जायेगा । नए भवन निर्माण,या पुराने भवनों,घरों,बिल्डिंगो में किसी भी प्रकार के कार्यों को करने के लिए लगने वाले समानो का समाधान एक ही जगह से हो सकता है। विशाल कनोडिया ने बताया कि एक विशाल प्लेटफार्म है,रिटेलर्स कों खारीदारी स्टार्लिंगन प्रोडक्ट रिसाइकलिंग समाधान,इको मकेनिजम बिल्डिंग निर्माण कार्यों में भी सफलता मिलेगी।इस एप को  आसानी से प्रयोग में लाया जा सकता है। इसमें आर्टिटेक्ट ,कोंट्रक्टर,इलेक्ट्रिशन,स्टील कार्यों के जानकर जुड़े हुए हैं।हम अपने ईजी बिल्ड के द्वारा स्किल्ड प्रोग्राम को भी चला रहे हैं,जिसमे उन्हे अपने कार्यों में और ज्यादा जानकारियां भी उपलब्ध कराएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया