हेलियोन, सेंसोडाईन के निर्माता, ने डेंटल विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता किया प्रदान

◆ इंडियन डेंटल एसोसिएशन के साथ साझेदारी में ‘सेंसोडाईन आईडीए शाईनिंग स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम’ के अंतर्गत 143

◆ 21 राज्यों के 130 से ज्यादा शहरों में वंचित समुदायों के 143 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन किया गया

◆ इनमें से 57 प्रतिशत विद्यार्थी महिलाएं हैं

◆ हर विद्यार्थी को बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स के लिए 4 सालों तक प्रतिवर्ष 1,05,000 रु. की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 8 अप्रैल 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। दिल्ली में आयोजित ओरल हैल्थ इनोवेशन कॉन्क्लेव (ओएचआईसी) में 21 राज्यों के 130 से ज्यादा शहरों में वंचित समुदायों के 143 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) करने के लिए ‘सेंसोडाईन आईडीए शाईनिंग स्टार स्कॉलरशिप’ प्रदान की गई। ओएचआईसी, इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) द्वारा आयोजित किया गया अपनी तरह का पहला राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जो ओरल हैल्थकेयर में इनोवेशन, उद्यमशीलता और शोध पर केंद्रित है। इस कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर, डॉ. एल. स्वस्तिचरन (एडिशनल डिप्टल डायरेक्टर जनरल ऑफ हैल्थ सर्विसेज़) थे। उनके अलावा लेफ्टिनेंट जनरल सतीश आर अइयर (डायरेक्टर जनरल डेंटल सर्विसेज़), डॉ. पुनीत गिरधर (प्रेसिडेंट आईडीए), डॉ. अशोक धोबले (माननीय सेक्रेटरी जनरल आईडीए), डॉ. मीरा वर्मा (चेयरपर्सन डीडीएस), और डॉ. वंदना अग्रवाल (ऑर्गेनाईज़िंग सेक्रेटरी डीडीएस), श्री नवनीत सलूजा, एमडी- इंडिया सबकॉन्टिनेंट, हेलियोन इंडिया एवं मिस अनुरिता चोपड़ा, हेड ऑफ मार्केटिंग, इंडिया सबकॉन्टिनेंट, हेलियोन इंडिया भी यहाँ मौजूद थे।

बीडीएस विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम हेलियोन इंडिया (तत्कालीन ग्लैक्सोस्मिथक्लाईन कंज़्यूमर हैल्थकेयर) का एक सीएसआर अभियान है, जो कंपनी के ‘टू डिलीवर बैटर एवरीडे हैल्थ विद ह्यूमैनिटी’ (मानवता के साथ बेहतर दैनिक देखभाल प्रदान करना) के उद्देश्य के अनुरूप है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत इन 143 विद्यार्थियों के बीच 6 करोड़ रु. से ज्यादा वितरित किए जाएंगे, ताकि 4 वर्ष के बीडीएस कार्यक्रम के दौरान वो अपने शैक्षणिक और आवास के खर्च उठा सकें। हर विद्यार्थी को बीडीएस कोर्स के 4 सालों तक प्रतिवर्ष 1,05,000 रु. की वित्तीय सहायता दी जाएगी। वंचित वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अपना सपना पूरा करने में मदद करने के लिए हेलियोन इंडिया ने यह कार्यक्रम जुलाई 2022 में आईडीए और एनजीओ बडी4स्टडी (बी4एस) के साथ साझेदारी में लॉन्च किया था। यह कार्यक्रम डेंटिस्ट-आबादी के बीच के अनुपात के अंतर को दूर करने की एक पहल है। इसके लिए 2000 से ज्यादा आवेदकों ने पंजीकरण कराया था, जिसके बाद आईडीए और बी4एस ने चयन प्रक्रिया द्वारा 143 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन किया।

इस अवसर पर मिस शानु सक्सेना, सीएसआर हेड, हेलियोन इंडिया (तत्कालीन ग्लैक्सोस्मिथक्लाईन कंज़्यूमर हैल्थकेयर) ने कहा, ‘‘हमें इस स्कॉलरशिप के विजेताओं की घोषणा करने की खुशी है और हम उन्हें बधाई देते हैं। हम अपना भरोसेमंद नॉलेज पार्टनर बनने के लिए इंडियन डेंटल एसोसिएशन को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने इस पूरे प्रयास में अपना सहयोग और ज्ञान हमसे साझा किया। हमें गर्व है कि हम इन उभरते हुए डेंटल विद्यार्थियों को अपना सपना पूरा करने और इस विश्व में परिवर्तन लाने में मदद कर रहे हैं। यह अभियान हेलियोन के ‘टू डिलीवर बैटर हैल्थ विद ह्यूमैनिटी’ के उद्देश्य को प्रदर्शित करता है। हम उनके व्यवसायिक और शैक्षणिक सफर में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए उत्साहित हैं।

डॉ. अशोक धोबले, माननीय सेक्रेटरी जनरल, इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने कहा, ‘‘सबसे पहले इन 143 विद्यार्थियों को बधाई, जिन्हें सरकारी डेंटल कॉलेजों में बैचलर इन डेंटल सर्जरी करने के लिए सेंसोडाईन आईडीए शाईनिंग स्टार स्कॉलरशिप दी गई है। इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) सदैव से डेंटल कॉलेज के विद्यार्थियों का सहयोग करता आ रहा है और उनके दोस्त, समर्थक और मार्गदर्शन की भूमिका निभाता रहा है। सेंसोडाईन आईडीए शाईनिंग स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम के नॉलेज पार्टनर के रूप में आईडीए हेलियोन इंडिया के इस अभियान में तत्परता से सहयोग कर रहा है। आईडीए का मानना है कि यह प्रोजेक्ट न केवल वित्तीय रूप से वंचित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की मदद करेगा, बल्कि उनके परिवारों के सपनों को भी पूरा करेगा। आईडीए हर विद्यार्थी का तब तक सहयोग करने के लिए तत्पर है, जब तक वो अपने उद्देश्यों को प्राप्त न कर लें।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर