योग संस्थान ने शंख प्रक्षालन, कुंजल, सुत्र एवं जलनेति का किया आयोजन

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 4 अप्रैल 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844गाजियाबाद। सरस्वती विद्या मंदिर, नेहरु नगर में अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान (रजि0) के तत्वाधान में शरीर की शुद्धि के लिए शंख प्रक्षालन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें 100 से अधिक योग साधक एवं साधिकाओं ने भाग लिया। संस्थान के संरक्षक सुविख्यात डा आर० के०पोद्दार ने ओ३म् की ध्वनि एवं गायत्री मंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्थान के उपाध्यक्ष मनमोहन वोहरा ने शरीर को क्रिया के लिये तैयार करने के लिये सुक्ष्म व्यायाम एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया। संस्थान के यशस्वी अध्यक्ष कृष्ण कुमार अरोड़ा ने शरीर की शुद्धि के लिए वर्ष में दो बार शंख प्रक्षालन,कुंजल एवं नेति के विषय में सभी साधकों को अवगत कराया।उन्होंने बतलाया की इस क्रिया से हमारी आंतों की पूर्ण रूप से सफाई हो जाती है। क्रिया के पश्चात घी युक्त खिचड़ी खाई जाती है जिससे हमारी आंतों में पुनः चिकनाई हो सके।तत्पश्चात उन्होंने सभी साधकों को क्रिया के लिए आवश्यक पांच आसनों से अवगत कराया।उन्होंने बतलाया कि उखडू़ आसान में बैठकर लगातार जल ग्रहण करें तथा बतलाए गये पांचों आसनों का लगातार अभ्यास करें।सभी साधक नमकीन पानी पिएंगे केवल हृदय रोग एवं बी पी वाले सादा पानी पिएं।जैसे ही दबाव महसूस हो अपने दोनों हाथ उठाकर पंजों के बल भागते हुए बाथरूम जाएं।यह क्रिया लगातार चालू रखें जब तक की साफ पानी ना आ जाए जिसका मतलब होगा की आंतों की पूर्ण सफाई हो गई है।

संस्थान की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती प्रमिला सिंह जी, उपाध्यक्ष श्री राजेश शर्मा एवं क्षेत्रीय प्रमुख अशील जी ने सभी साधकों को आसन कराने में अपना पूर्ण योगदान दिया। उपाध्यक्ष श्री राजेश शर्मा ने साधकों को कुंजल,सूत्र नेती एवं जल नेती की क्रिया कराई जिससे नासिका की भी पूर्ण सफाई हो जाए। संस्थान के संरक्षक लक्ष्मण कुमार गुप्ता,वीना वोहरा एवं सुधीर दत्ता ने सभी को सुंदर भजन सुनाए जिससे सभी की थकान उतर गई। कृष्ण कुमार अरोड़ा ने सभी साधकों से कार्यक्रम के संयोजक डॉ रतन लाल गुप्ता जी की टीम द्वारा प्रेम पूर्वक तैयार की गई स्वादिष्ट खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया। सभी साधकों ने स्वादिष्ट घी युक्त खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में हमारी विभिन्न योग कक्षाओं के साधकों ने भाग लिया।चिरंजीव बिहार कक्षा से हरि ओम सिंह,शिव पार्क साहिबाबाद से एम0 पी0 सिंह,पी ब्लॉक प्रताप विहार से समर पाल,मानव औषधि पार्क से देवेन्द्र बिष्ट,गोविंदपुरम से शेर सिंह,राज सिंह,स्प्रिंग डेल्स स्कूल से शिव दत्त पुरी,गोड सिटी से अशील कुमार,चिपियाना कक्षा से एम० एल०शर्मा,विजय नगर कक्षा से संगीता अरोडा ने अपनी पूरी टीम के साथ भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में , वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शास्त्री, परमात्मा शरण,सुखदेव जी, प्रदीप त्यागी,अनुज यादव,इन्दु गर्ग एवं गीता गर्ग ने अपना पूरा सहयोग प्रदान किया। 

मीडिया प्रभारी प्रवीण आर्य ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि आयुर्वेद में पंचकर्म चिकित्सा को योग का एक महत्वपूर्ण अंग माना गया है जिससे शरीर से विजातीय तत्व बाहर निकल जाते हैं तथा शरीर हष्ट-पुष्ट हो जाता है।अधिकांश बिमारियों का केन्द्र हमारा पेट का पाचन तंत्र होता है।गर्मी एवं सर्दी के प्रारंभ में हमारा पाचन तंत्र कमज़ोर हो जाता है,शंख प्रक्षालन क्रिया मुख से शुरू होकर आमाशय,छोटी आंत, बड़ी आंत सब को साफ करती हुई मलद्वार से पूरी गंदगी को बाहर करती हैं। जिससे पेट संबंधित सभी बीमारियों का नाश होता है।संस्थान के यशस्वी महामंत्री दयानन्द शर्मा ने प्रतिभागियों को शवासन में विश्राम कराया तथा शांति पाठ से सत्य को सम्पन्न किया। 

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर