वुमैंन अचीवर्ड अवार्ड से समाज मे उत्कर्ष्ट कार्य करने वाली महिलाओ को किया सम्मानित



शब्दवाणी समाचार, वीरवार 27 अप्रैल 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844,  नई दिल्ली।महिलाओं के अधिकारों, सुरक्षा, स्वास्थ्य  ओर आत्मनिर्भर बनाने के साथ, समाज में अलग पहचान बनाने,राष्ट्र के विकास  के लिए उत्कर्ष्ठ कार्य करने वाली महिलाओ को गुंजन फाउंडेशन ओर  आलेख फाउंडेशन द्वारा लीला पेलेस् होटल चाणक्य पूरी में भव्य समारोह में सम्मानित  किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि रिटा. जस्टिस ए के सिकरी,एस वाई कुरैशी,पूर्व चुनाव आयुक्त,श्रीमती रेवा नय्यर् पूर्व सरकारी अधिकारी,श्रीमती उमा सुरेश प्रभु,चेयरपर्सन इफको टोकियो,केजे अल्फ़ोंस पूर्व केंद्रीय मंत्री, अनूप के. मित्तल पूर्व सीएमड़ी NBCC आदि रहे।

संस्थापक आलेख फाउंडेशन श्रीमती रेनी जाय,ओर संस्थापक अध्यक्षा गुंजन फाउंडेशन ने एक सयुंक्त वक्तव्य में बताया की समाज, राजनीति, खेल, उद्योग जगत, व्यापार, चिंतन, लेखन, नृत्य, फिल्म, मनोरंजन, टेलिवीजन, पर्यावरण के छेत्र में उत्कर्ष्ठ कार्य करने वाली महिलाओ को सम्मानित करते हुए हमे गर्व हो रहा है।

रिट. जज सीकरी ने अचीवर्ड अवार्ड पाने वाली महिलाओ को बधाई देते हुये कहा कि आज महिलाएँ हर स्तर पर अपनी अलग पहचान बना रही है।दोनो सस्थाओ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये धन्यवाद दिया।

अवार्ड पाने वाली महिलाओ में लाइफ टाइम अचीवर्ड अवार्ड सोवना नारायण,गीता चंद्रन,लेला तैयब,को मिला वही, वंदना सूरी,शिबानी कश्यप,भक्ति शर्मा,प्राची शिबगावंकर, प्रिंसी गोयल,संगीता गुप्ता,पूजा कश्यप,नंदननी सेन गुप्ता, कौसर मूनीर,रिचा अनिरुद्ध,गिन्नी महाजन,रिचाल थामस,नंदनी मिश्रा,वर्तिका नंदा,आभा सिंह,सुनेहा गोदपांडे,डा रत्ना चोपडा,पूजा सूरी,यासेल बुरिल्लो रिवेरा,अम्बेसडर पनामा एक भी  सम्मानित किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर