धर्म व संस्कृति का प्रतीक श्रीराम नवमी पर्व धूमधाम से मनाया

शब्दवाणी समाचार, रविवार 2 अप्रैल 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, गाजियाबाद। आर्य समाज राज नगर सेक्टर-5, में वैदिक संस्कृति के प्रकाश सतंभ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम नवमी पर्व धूमधाम से संपन्न हुआ इस अवसर पर आचार्य दुर्गा प्रसाद जी के ब्रह्मत्व में महायज्ञ संपन्न हुआ यज्ञोपरान्त यज्ञमानों को आशीर्वाद दिया गया। दिल्ली से पधारे सुप्रसिद्ध भजनोंपदेशक श्री मुकेश शास्त्री ने श्री राम की महिमा पर भजनोपदेश के द्वारा श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि के रुप में पधारे वरिष्ठ पार्षद श्री राजेन्द्र त्यागी ने राम नवमी पर्व की सभी को बधाई देते हुए कहा कि यदि हम श्रीराम के आचरण को जीवन में उतारें तो पुन: राम राज्य की स्थापना हो सकती है और देश पुनः विश्व गुरु के पद पर प्रतिष्ठित होगा।अजमेर से पधारे आचार्य अंकित प्रभाकर ने वैदिक संस्कृति के प्रकाश स्तंभ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन,व्यक्तित्व,कृतित्व और आदर्शों पर अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम सब अपने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्म उत्सव पर उनके जीवन चरित्र से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं हम से उनका जीवन हजारों गुना मर्यादित था इसलिए हमने उन्हें भगवान शब्द से विभूषित किया  श्री राम के आदर्शों से भारतीय संस्कार पूर्ण होते हैं उनका जीवन पूर्णता का प्रतीक है जिन जीवन मूल्यों के साथ उन्होंने जीवन व्यतीत किया उन्हें अपने जीवन में उतारना है तभी रामनवमी पर्व मनाना सार्थक है।

आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित सदस्य श्री श्रद्धानंद शर्मा ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने रूढ़ियों व कुरितीयों का समूल नष्ट कर नई क्रांति का शंखनाद किया शबरी के बेर खाकर सामाजिक सम रसता और बराबरी का संदेश जनमानस को दिया समाज व राष्ट्र के लिए वनवास ग्रहण कर माता पिता की आज्ञा पालन कर संस्कारवान संतान का संदेश दिया उनका जीवन समाज के लिए समर्पित एक अच्छे भाई सुपुत्र और आदर्श राजा रहे हमें उनके गुणों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लेना चाहिए। मंच का कुशल संचालन करते हुए समाज के यशस्वी उपमंत्री सुरेश कुमार गर्ग ने कहा कि आर्यसमाज की स्थापना से वैदिक धर्म का पुनरुद्धार एवं रक्षा हुई है। यह कार्य सदा चलता रहना चाहिये। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती आशा चौधरी,वन्दना अरोड़ा,शिल्पा गर्ग कोशल गुप्ता, सर्वश्री वीके धामा,सत्यपाल आर्य,तेजपाल सिंह,प्रेम शर्मा, मगन सिंह त्यागी, अरविन्द त्यागी,हरशरण त्यागी,प्रवीण आर्य, सुभाष चंद्र गुप्ता,शशिबल गुप्ता,राम निवास शास्त्री,सुधीर धमीजा,त्रिलोक शास्त्री आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर