गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन में पृथ्वी -दिवस मनाकर पृथ्वी संरक्षण का किया आवाह्न

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 21 अप्रैल 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन में नर्सरी विंग के विद्यार्थियों ने प्रधानाचार्या श्रीमती हरलीन कौर तथा अन्य अध्यापिकाओं के सानिध्य सेआज "पृथ्वी -दिवस" बहुत उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया ।नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विद्यालय के उद्यान में स्वयं पौधे लगाए और विभिन्न गतिविधियों द्वारा यह दर्शाया कि पृथ्वी की संरक्षा किस प्रकार की जा सकती है ।श्रीमती गगनदीप कौर ने  विद्यार्थियों को समझाया कि किस प्रकार हम अपने आसपास सफाई रखकर इस सुंदर सी धरती को और भी अधिक खूबसूरत बना सकते हैं । उन्होंने छात्रों को बहुत प्यार से यह भी समझाया कि प्रकृति से मिलने वाली वस्तुओं को महत्त्व देते हुए हमें उनको संरक्षित भी करना चाहिए जिससे कि आने वाली संतति उसका उचित रूप से भरपूर लाभ उठा सके ल आज के यह बच्चे ही आने वाली प्रकृति को सुंदर और खुशहाल बनाएंगे ।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी