गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन के जिम्नास्टिक छात्रों ने मचाई धूम

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 29 अप्रैल 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। 2022-23 डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन स्पोर्ट्स ब्रांच द्वारा राजकीय स्तर पर जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का दिल्ली के आई जी स्टेडियम आई टी ओ में आयोजन किया गया l कार्यक्रम के डायरेक्टर जिमनास्टिक कन्वीनर श्रीमती सुशीला चौधरी तथा परमिंदर शर्मा जी के सहयोग से एजुकेशन डायरेक्टर श्री हिमांशु गुप्ता (lAS), श्री संजय कुमार अंबास्ता ( डी डी ई स्पोर्ट्स), श्री राकेश बेनीवाल (सेक्शन ऑफिसर- स्पोर्ट्स ) जैसी महान हस्तियों ने इन प्रतियोगिताओं को सुदृढ़ और सुनिश्चित तरीके से सफल बनाया। इनमें दिल्ली के विभिन्न स्कूल से आए हुए जिम्नास्ट प्रतियोगी सम्मिलित थे। 

गर्व की बात है कि गुरु नानक पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त किए। "सीनियर टीम चैंपियनशिप" में गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन के सीनियर  जिम्नास्टोंं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और इस टीम के जिम्नास्ट छात्र थे 11वीं कक्षा की रसलीन कौर और इश्प्रीत कौर, 12वीं कक्षा की पुनीत कौर एवं हरनीत कौर। जूनियर टीम चैंपियनशिप में गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन नें तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह विजयी जिम्नास्ट थे -आठवीं कक्षा की प्रभलीन कौर ,इश्वीन कौर , अर्शदीप कौर तथा गुरविंदर कौर। 11वीं कक्षा की  रसलीन कौर ने  ऑल राउंडर बेस्ट जिम्नास्टिक सर्टिफिकेट, मैडल तथा तृतीय स्थान सीनियर कैटेगरी में प्राप्त किया। 2100₹  रसलीन कौर को क्लब इवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए प्रदान किए गए। बॉल- इवेंट में जीतने के लिए उसे ₹1100₹ का नगद पुरस्कार दिया गया।

₹8000 का स्कॉलरशिप प्राप्त कर रसलीन कौर को आने वाले " राष्ट्रीय स्कूल खेलों "के लिए दिल्ली की टीम की तरफ से भी चयनित किया गया है। गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन के फिजिकल एजुकेशन की जिम्नास्टिक कोच  श्रीमती जसबीर कौर बाबरा का अथक प्रयास निस्संदेह प्रशंसनीय है। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर हरलीन कौर को अपनी जिमनास्टिक टीम पर गर्व है। वह सदैव विद्यालय को उच्च स्तर पर प्रगति करते हुए देखना चाहती हैं ।उन्होंने विद्यालय के मैनेजर स.जगजीत सिंह जी,उप प्रधानाचार्या श्रीमती प्रौमिला आनंद तथा फिजिकल एजुकेशन के एच.ओ.डी श्री प्रदीप कुमार चड्डा के साथ मिलकर आज प्रातः काल प्रार्थना सभा में इन विजयी जिम्नास्ट छात्राओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें पुनः सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया