ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने ऊर्जा दक्ष बीएलडीसी पंखों की संपूर्ण रेंज किया पेश

◆ बीईई 5-स्टार रेटेड बीएलडीसी पंखों की विस्तृत श्रृंखला के साथ ओरिएंट इलेक्ट्रिक ग्राहकों को ऊर्जा व धन की बचत करने और पर्यावरण संरक्षण के लिए कम बिजली की खपत वाले पंखों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 25 अप्रैल 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड, जो कि विविधीकृत 2.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सीके बिरला ग्रुप का हिस्सा है, द्वारा बीएलडीसी पंखों की एक विस्तृत रेंज की पेशकश की गई है। कंपनी भारतीय ग्राहकों को कम ऊर्जा की खपत वाले और लागत प्रभावी समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। ओरिएंट के 5-स्टार रेटेड बीएलडीसी पंखे, साधारण पंखों की तुलना में 50% तक कम बिजली की खपत करते हैं, और साथ ही साथ, बेहतरीन एयर डिलीवरी भी देते हैं। गौर करने वाली बात है कि स्वाभाविक रूप से अक्सर जिन पंखों के संचालन को हम किफायती समझते हैं, वही पंखे औसतन घरेलू ऊर्जा खपत का लगभग 21% हिस्सा होते हैं। इसके लिए, ग्राहकों को चाहिए कि वे कम ऊर्जा खपत वाले स्टार रेटेड पंखों का चयन करें। इसके समाधान के रूप में, ब्रशलेस डायरेक्ट करंट (बीएलडीसी) पंखे उत्कृष्टता से परिपूर्ण हैं, जो बिजली स्थानांतरित करने के लिए इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन का उपयोग करने वाले पारंपरिक मोटर्स के बजाए स्थायी मैग्नेट्स का उपयोग करते हैं। इस तकनीक का इस्तेमाल बीएलडीसी पंखों को ऊर्जा दक्ष एवं टिकाऊ बनाता है ।

राजन गुप्ता, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड, ने कहा, " एक जिम्मेदार ब्रांड के रूप में हम कम ऊर्जा की खपत करने वाले और लागत प्रभावी समाधान लाने के लिए प्रतिबद्ध है और भारतीय ग्राहकों को इसकी पूर्ति करने के लिए हम बीईई, ईईएसएल जैसे संस्थानों के साथ लगातार काम कर रहे है। भारत में ऊर्जा की माँग लगातार बढ़ रही है जिससे ऊर्जा दक्षता और ऊर्जा संरक्षण का महत्व साफ तौर से उजागर होता है। बीएलडीसी पंखों की हमारी विस्तृत श्रृंखला इस दिशा में एक सार्थक कदम है, और हमें विश्वास है कि उपयोग के बाद ग्राहक इन पंखों की खूब सराहना करेंगे। सिर्फ एक बीएलडीसी पंखा, ग्राहक विशेष के बिजली के बिल पर सालाना लगभग 1600 रुपए की बचत कर सकता है। भारत पंखों के लिए एक बड़ा बाजार है और बीएलडीसी पंखों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल, देश के लिए भारी मात्रा में ऊर्जा एवं धन की बचत तथा कार्बन फुटप्रिंट में कमी लाने में सहायक सिद्ध हो सकता है। एक इंडस्ट्री के रूप में, हम सब को साथ मिल कर भारतीय उपभोक्ताओं के हित के लिए उनको BLDC पंखो को बड़े पैमाने पर अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए ।

कंपनी द्वारा विभिन्न मूल्य बिंदुओं पर हर स्टाइल, जरूरत और बजट को पूरा करने के लिए प्रीमियम, डेकोरेटिव और इकोनॉमी कैटेगरी में बड़ी संख्या में बीएलडीसी पंखों की पेशकश की जा रही है। कंपनी के सबसे अधिक बिक्री वाले बीएलडीसी पंखों में ऐरोक्वाईट, इकोटेक सुप्रीम और आईओटी बेस्ट एवं आवाज़ से कंट्रोल होने वाले आई-फ्लोट व एरोस्लिम पंखे शामिल हैं। ओरिएंट बीएलडीसी पंखे, विशिष्ट डिज़ाइन्स में आते हैं। साथ ही, इंडक्शन मोटर पंखों की तुलना में कम टूट-फूट की वजह से ये लंबे समय तक चलते हैं, बेहतर और तेज हवा प्रदान करते हैं, और कम-तेज होते वोल्टेज के दौरान भी कुशलता से काम करते हैं, जो कि पूरे भारत में एक आम समस्या है। ओरिएंट की बीएलडीसी की शानदार रेंज में रेगुलेटर-आधारित पंखे, आईआर रिमोट और आरएफ रिमोट वाले पंखे भी शामिल हैं। इस रेंज के कुछ मॉडल्स सबसे कम गति पर 5-वाट से भी कम बिजली की खपत करते हैं। कंपनी ने अपने बीएलडीसी पंखों को प्रदर्शित करने और बढ़ावा देने के लिए हाल में ही एक नए टीवीसी को भी लॉन्च किया है, जिसमें ब्रांड एंबेसडर एमएस धोनी दिखाई दे रहे हैं। इस ऐड फिल्म की टैगलाइन "ओरिएंट बीएलडीसी घूमेगा, तो इंडिया झूमेगा" रखी गई है, जो लोगों से ऊर्जा बचत, बेहतर और तेज हवा, सुविधा और सुंदरता आदि लाभों का आनंद लेने के लिए ओरिएंट बीएलडीसी पंखों को अपनाने का आग्रह करती है।

Comments

Popular posts from this blog

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली एनसीआर रीजन ने किया लेडीज विंग की घोसणा

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद जी द्वारा हार्ट एवं कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास होगा

झूठ बोलकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में रिपब्लिक चैनल के एंकर सैयद सोहेल के विरुद्ध याचिका दायर