चुलकाना धाम एवं श्री खाटू श्याम विशाल मंदिर दिल्ली धाम यात्रा का आयोजन

◆ अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन दिल्ली द्वारा 

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 12 अप्रैल 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन दिल्ली द्वारा चुलकाना धाम एवं श्री खाटू श्याम विशाल मंदिर दिल्ली धाम यात्रा का आयोजन महिला अध्यक्ष श्रीमती सुषमा गर्ग द्वारा किया गया। यात्रा को हर्ष विहार, पीतमपुरा से श्री जय किशन गोएल जी एवं गिरीश मित्तल (महामंत्री) , सचिन तायल जी एवम् ब्रज मोहन गुप्ता जी ने पूजा एवं श्याम झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा सबसे पहले चुलकाना धाम पहुंची और वहां सबने शीश के दानी, बाबा श्याम की पूजा अर्चना की खुले दर्शन कर बाबा का दीदार किया। 

चुलकाना धाम से यात्रा श्री खाटू श्याम विशाल मंदिर दिल्ली धाम पहुंची, वहां पर श्री नवीन गर्ग जी (कार्यकारी अध्यक्ष IVF एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, खाटू श्याम दिल्ली धाम) एवं श्री अतुल सिंघल जी (युवा अध्यक्ष IVF ने यात्रा का स्वागत किया। सभी ने दिल्ली धाम में सहभोज किया और फिर सभी ने बाबा के दरबार में पूजा अर्चना की भव्य दर्शन कर आशीर्वाद लिया। सभी ने पूरे खाटूधाम दिल्ली धाम में भ्रमण किया और मनमोहक झांकियां के दर्शन किए, वहां पर स्थित गौ शाला में गौ पूजा की, 12 फुट ऊंचे शिवलिंग के दर्शन किए। सभी  महिलाओं ले पूरे रास्ते चलती बस में भजन कीर्तन व नृत्य कर  यात्रा में भरपूर आनंद लिया और बाबा श्याम की मस्ती डूब गए। कुशल गुप्ता, सुनील गर्ग, मनोज सर्राफ ,सपना और सभी का धन्यवाद जिनके सहयोग से ये यात्रा सफल हुई।

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया