YFLO दिल्‍ली ने थीम बिकॉज़ शी कैन की किया घोषणा

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 8 अप्रैल 2023, सम्पादकीय व्हाट्सप्प 8803818844, नई दिल्ली। अपने परिचालन के 20वें वर्ष में यंग फिक्‍की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (YFLO) ने 2023 के लिये अपने थीम “बिकॉज़ शी कैन’’ की घोषणा की है। यह प्‍लेटफॉर्म विभिन्‍न पेशेवर और उद्यमी पृष्‍ठभूमि की महिलाओं को समर्थ बनाता है, उन्‍हें बात करने, सीखने, नये रास्‍तों को खोजने और अभिनव आइडिया लॉन्‍च करने के लिये अवसर प्रदान करता है। दिव्‍या जैन को इसी साल YFLO (2023-24), दिल्‍ली चैप्‍टर के नये चेयरपर्सन के तौर पर नियुक्‍त किया गया था। 28 अप्रैल, 2004 को स्‍थापित YFLO दिल्‍ली भारत में युवा महिलाओं की उद्यमिता को प्रोत्‍साहित करता है और उन्‍हें उद्यमियों, पेशेवरों तथा कॉर्पोरेट एक्‍जीक्‍यूटिव्‍स के देशव्‍यापी नेटवर्क का सदस्‍य बनने के लिये सशक्‍त करता है। 

अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्‍नई, कोयंबटूर, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ-कानपुर, लुधियाना, मुंबई, उत्‍तर-पूर्व, पुणे, अमृतसर और नई दिल्‍ली जैसे शहरों समेत 15 चैप्‍टर्स में पूरे भारत में मौजूदगी  के साथ FLO महिलाओं के लिये एक अखिल भारतीय संस्‍था है। इस साल की थीम सशक्तिकरण और आजादी की भावना जगाती है और महिलाओं का शक्ति, समृद्धि तथा दृढ़ता के प्रतीक के तौर पर उभरना दिखाती है। दिव्‍या जैन नई चेयरपर्सन के रूप में गायत्री राय की जगह नेतृत्‍व करेंगी और नेतृत्‍व में महिलाओं की वृद्धि, इनोवेशन तथा उनके बारे में धारणा को बदलने पर जोर देंगी। वह YFLO दिल्‍ली की वार्षिक आयोजन श्रृंखला की कई गतिविधियों का नेतृत्‍व करेंगी, जिनमें शिक्षण वक्‍ता आयोजन, क्षमता निर्माण की कार्यशालाएं, आध्‍यात्मिक आयोजन, व्‍यवसाय सम्‍मेलन, कला एवं समाजिक पहलें, आदि शामिल हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया